एक रात में पानी पानी हो गया शहर - घरों में भरा पानी , लोगों ने जाग कर काटी रात , बरगी डेम सिर्फ डेढ़ मीटर खाली

The city became water in one night - water filled in houses, people woke up and spent the night
एक रात में पानी पानी हो गया शहर - घरों में भरा पानी , लोगों ने जाग कर काटी रात , बरगी डेम सिर्फ डेढ़ मीटर खाली
एक रात में पानी पानी हो गया शहर - घरों में भरा पानी , लोगों ने जाग कर काटी रात , बरगी डेम सिर्फ डेढ़ मीटर खाली

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक रात में ही पूरा शहर पानी-पानी हो गया । शहर के नालों से की गई छेड़छाड़ के कारण घरों में पानी भर गया और  तेज बारिश में दो मकान ढह गए। शहर के कई स्थानाों तथा आसपास 22 मिमी से लेकर 116 मिमी तक पानी गिरना रिकार्ड किया गया। घरों में पानी इस तेजी से घुसा कि पता ही नहीं चला और लोगों को रात भर बाल्टियों से पानी उलीचना पड़ा। सड़कों, गलियों में पानी भरने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया रात में घर वापस जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।  बरगी बांध को लेकर चिंता जता रहे अधिकारियों के लिए ये राहत की बरसात थी बांध का लेबल फुल के नजदीक पहुंच चुका है। बांध के केचमेंट एरिया में भी काफी पानी गिरा है । आज शाम को बांध का जल स्तर 420 . 40 था जो कल सुबह तक 421 .30 तक हो सकता है ।  घरों में पानी घुस जाने  के कारण लोगों को रात भर जागना पड़ा और उनकी घर गृहस्थी का सामान भी खराब हो गया।
 

Created On :   17 Aug 2020 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story