बारिश से पहले गिराए जाएँगे शहर के जर्जर भवन, बनेंगे रेस्क्यू दल

The citys dilapidated buildings will be demolished before the rains, rescue teams will be built
बारिश से पहले गिराए जाएँगे शहर के जर्जर भवन, बनेंगे रेस्क्यू दल
बारिश से पहले गिराए जाएँगे शहर के जर्जर भवन, बनेंगे रेस्क्यू दल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में जर्जर भवन कितने हैं और उनमें से ऐसे कितने हैं जिन्हें हर हाल में गिराना जरूरी है। इसकी सूची जल्द से जल्द तैयार कर ली जाए, ताकि बारिश के पहले ही ऐसे भवनों को चिन्हित कर गिराने की कार्रवाई हो। रेस्क्यू दलों का गठन किया जाए और उन्हें हर हाल में तैयार रखा जाए जिससे किसी भी घटना से निपटा जा सके। नालों और नालियों की सफाई तेजी से कराई जाए। उपरोक्त निर्देश नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर ने सोमवार को निगम के सभी विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। आपने कहा कि वर्षाऋतु के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना दुर्घटना घटित न हो सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, अग्नि सैन्य विभाग, भवन शाखा के साथ-साथ अतिक्रमण विभाग, प्रकाश विभाग अपने सभी कार्यों को समय के पूर्व कर लें। स्टार्म वॉटर ड्रेनेज के कार्य जिन-जिन स्थलों पर चल रहे हैं उन स्थलों पर सूचना बोर्ड लगाएँ, रानीताल श्मशानघाट में गैस आधारित शवदाह गृह लगाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। आँधी-तूफान के समय सड़कों पर वृक्ष गिर जाते हैं जिससे यातायात प्रभावित होता है ऐसे समय में तेजी से कार्य करते हुए वृक्षों को हटाना जरूरी होता है उद्यान और दमकल विभाग इसकी तैयारी रखें। निगमायुक्त ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं में भी गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत, अपर आयुक्त  टीएस कुमरे, अधीक्षण यंत्री  अजय शर्मा और सभी विभागीय प्रमुख शामिल हुए। 

Created On :   18 May 2021 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story