- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लकवा ग्रसित को शुगर की बीमारी का...
लकवा ग्रसित को शुगर की बीमारी का हवाला देकर नहीं दिया क्लेम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विपरीत परिस्थितियों में बीमा पॉलिसी काम आएगी, इस उद्देश्य के साथ आम आदमी अपना हेल्थ इंश्योरेंस कराता है, पर जरूरत के समय हेल्थ बीमा कंपनियाँ अपने हाथ खड़े कर रही हैं। अस्पताल में कैशलेस नहीं किया जा रहा है और बीमितों को अस्पताल में भुगतान करना पड़ रहा है।
बीमा से संबंधित समस्या बताएँ इन नंबरों पर-
इस तरह की समस्या यदि आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर, जबलपुर के मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
कैशलेस से इनकार और बिल का भुगतान भी नहीं-
गढ़ा शक्ति नगर निवासी विपिन वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता ने चोला मंडलम हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से पॉलिसी दो साल से कराते आ रहे हैं। अचानक उनकी तबियत खराब होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। चैक करने पर पिता नारायण वर्मा को लकवा की शिकायत निकली। वहाँ पर बीमा कंपनी का कैशलेस कार्ड दिया गया तो बीमा कंपनी ने इनकार करते हुए इलाज के बाद सारे बिल सबमिट करने पर भुगतान करने का दावा किया था। पिता को घर लाने के बाद जब बीमा कंपनी में सारे बिल सबमिट किए गए तो बीमा कंपनी ने अनेक खामियाँ निकालीं। यही नहीं सारे बिलो को गलत भी ठहरा दिया। अस्पताल से जब सत्यापित कराकर बिल दोबारा लगाए गए तो बीमा कंपनी ने जल्द भुगतान का दावा तो किया पर बाद में बीमा कंपनी ने कहा कि बीमित को शुगर की बीमारी थी और शुगर होने की जानकारी पॉलिसी लेते वक्त छिपाई गई थी इसलिए हम क्लेम नहीं दे सकते। वहीं बीमा कंपनी के जिम्मेदारों का कहना है कि पूरे मामले का परीक्षण कराया जा रहा है और जल्द ही निराकरण किया जाएगा।
Created On :   29 Sept 2021 10:54 PM IST