- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीसीटीवी फुटेज में भी नहीं मिला...
सीसीटीवी फुटेज में भी नहीं मिला हत्यारों का सुराग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र में 2 नवम्बर को हुई बीजेपी सिहोरा नगर मंडल के पूर्व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष की हत्या के आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर हैं। इस बीच सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा संदेहियों से पूछताछ करने पर भी पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है जिसके बाद पुलिस ने जाँच तेज कर दी है।
गौरतलब है कि खितौला वार्ड नम्बर-9 पहरेवा नाका निवासी 50 वर्षीय सुरेश बर्मन की खितौला मोड़ पर पेट्रोल पंप के सामने कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान बदमाशों द्वारा उनसे छीना गया मोबाइल सतना में रात 12:15 बजे बंद होने की जानकारी पुलिस को मिली है। इस बीच सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है लेकिन हत्या की वजह की अब तक पुलिस को जानकारी नहीं मिलने पर लगातार जाँच की जा रही है।
Created On :   6 Nov 2021 5:11 PM IST