पिपरी कला के पास पटरी पर दौड़ रही मालगाड़ी के डिब्बे हुए अलग

The coaches of the goods train running on the track near Pipri Kala were separated
पिपरी कला के पास पटरी पर दौड़ रही मालगाड़ी के डिब्बे हुए अलग
अप ट्रेक पर हुई घटना , दोनों ओर से यातायात ठप पिपरी कला के पास पटरी पर दौड़ रही मालगाड़ी के डिब्बे हुए अलग

डिजिटल डेस्क सतना। यहां पर अप ट्रेक पर दौउ़ रही एक मालगाड़ी दो भागों बँट गई जिससे दोनों ओर का यातायात बाधित हो गया । इस संबंध में बताया गया है कि जबलपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के डिब्बे पिपरी कला के पास अलग हो गए और पीछे की ओर दौडऩे लगे । समय रहते इस पर कंट्रोल कर लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल सका । इसके एकदम पीछे कोई ट्रेन नहीं थी । घटना की जानकारी मिलते ही रेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुच गए और राहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया । घटना दोपहर लगभग पौने 4 बजे की बताई जा रही है । इस घटना के कारण अप ट्रैक पर रेल यातायात ठप हो गया है दोनों ओर की यात्री ट्रेन और मालगाडिय़ां फंसी हुई हैं ।
 

Created On :   23 Aug 2021 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story