कोडरेड ने परिवार की फोटो ली और प्रेमी जोड़े को समझाइश देने की बात कहकर अखबार में छपवा दी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोडरेड ने परिवार की फोटो ली और प्रेमी जोड़े को समझाइश देने की बात कहकर अखबार में छपवा दी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। वेलेंटाइन डे के दिन भँवरताल पार्क में कोडरेड की टीम जहाँ प्रेमी जोड़ों को समझाइश देने पहुँची, वहीं एक परिवार को साथ देखकर टीम के सदस्य ने यह कहकर फोटो  ले ली कि आपका परिवार बहुत अच्छा लग रहा है। उसके बाद अखबार में फोटो यह कहकर छपवा दी कि प्रेमी जोड़ों को समझाइश दी गई। इस मामले में पीडि़त परिवार ने कोडरेड की इस कार्रवाई पर रोष जाहिर किया है।           
पीडि़त परिवार के शेख आसिफ ने एसपी को दी गई शिकायत में कहा है कि वह शाम को करीब साढ़े 5 बजे पत्नी एवं बहनों के साथ भँवरताल पार्क गए थे। उसी समय कोडरेड की टीम वहाँ आई और कहने लगी कि परिवार अच्छा दिख रहा है और उन्होंने एक फोटो ले ली। 
  उसके बाद दूसरे दिन पता चला कि उनकी फोटो अखबार में छपी है और उसमें कोडरेड की तरफ से कहा गया है कि प्रेमी जोड़े को समझाइश दी गई। इससे उनके परिवारजनों ने आपत्ति जताई है और कोडरेड द्वारा  इस तरह की हरकत भविष्य में नहीं करने की बात कही है। एसपी ने भी इस मामले में आगे ऐसा नहीं होने का आश्वासन दिया है। 


 

Created On :   16 Feb 2020 12:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story