- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बैठक - समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने...
बैठक - समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश, जनता की समस्याओं का हो त्वरित निराकरण

पात्र हितग्राहियों को भी योजनाओं का लाभ क्यों नहीं मिल पा रहा, फील्ड पर जाकर देखें अधिकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लोगों के लिये सरकार की कई योजनाएँ हैं इसके बाद भी ऐसा देखने मिल रहा है कि पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी अपने क्षेत्र में जायें और यह देखें कि ऐसे कितने लोग हैं जो इन योजनाओं से नहीं जुड़ पा रहे हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने यह निर्देश समय सीमा बैठक में दिये। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चलाये जाने वाले मिशन अभ्युदय हर समस्या का हल आपके द्वार अभियान की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि अभियान में ऐसे परिवारों से घर-घर जाकर सम्पर्क किया जायेगा जो पात्र होने के बावजूद कुछ कमियाँ रह जाने की वजह से शासकीय योजनाओं या सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसके लिये अभ्युदय दलों का गठन किया गया है, जो पात्र परिवारों का घर-घर जाकर सर्वे करेेंगे और जो कमी हैं उसे दूर करेंगे और पात्रों को योजनाओं से जोड़ेंगे। कोरोना वैक्सीन लगाने चल रहीं तैयारियों तथा पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का टीके लगाने की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार, अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ संदीप जीआर, हर्ष दीक्षित, बीपी द्विवेदी, संयुक्त कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया आदि मौजूद थे।
जिले में शुरू होगा ई-निरीक्षण सिस्टम
जिले में स्थित सभी शासकीय संस्थानों एवं कार्यालयों के निरीक्षण के लिये जल्दी ही ई-निरीक्षण सिस्टम लागू किया जायेगा, इसके लिये सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर में सभी शासकीय संस्थानों की मेपिंग की जा रही है तथा उनकी जियो टैगिंग भी होगी। ई-निरीक्षण सिस्टम के माध्यम से किसी भी विभाग का अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र के किसी भी संस्थान का मोबाइल एप का इस्तेमाल कर निरीक्षण कर ऑनलाइन अपनी टीप दे सकेंगे।
Created On :   15 Dec 2020 3:32 PM IST