- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर: कलेक्टर ने दी जिलेवासियों...
जबलपुर: कलेक्टर ने दी जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में कोरोना प्रोटोकाल और शासन की गाइडलाइन का पालन करने का किया आग्रह

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने नवरात्र तथा दशहरा पर्व की जबलपुर जिले के निवासियों को बधाई दी है। श्री शर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में पिछले आठ-नौ दिनों में प्रशासन और पुलिस को शहरवासियों से मिले सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान और ज्यादा सतर्कता तथा सावधानी बरतने की जरूरत है। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन और धारा 144 के तहत लगाये गये प्रतिबंधों का पालन करने की अपील की है। श्री शर्मा ने कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन समूह में न करें तथा चल समारोह, जुलूस या शोभायात्रा न निकालें। उन्होंने शासन द्वारा तय गाइड लाइन के अनुसार विसर्जन में दस अधिक लोगों के शामिल नहीं होने का आग्रह भी किया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के नागरिकों को विजयादशमी की शुभकामना देते हुए कहा कि असत्य पर सत्य की और आसुरी शक्तियों पर देवीय शक्तियों की जीत के इस त्यौहार पर हर नागरिक को कोरोना रूपी महामारी को नष्ट करने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा हम अनावश्यक रूप से बाहर न निकलकर, भीड़ का हिस्सा न बनकर, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कर और मास्क पहनकर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम यह कर पाये तो निश्चित रूप से कोरोना रूपी राक्षस को हम परास्त करने में कामयाब होंगे।
Created On :   27 Oct 2020 1:22 PM IST