- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अधिकारियों की लापरवाही से कलेक्टर...
अधिकारियों की लापरवाही से कलेक्टर नाराज हिदायत देकर बोले, हर काम टाइम लिमिट में हो

समय-सीमा बैठक में अधिकारियों से कहा कि कार्यवाही के लिए रहें तैयार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लंबे समय बाद हुई समय-सीमा बैठक और सीएम हैल्पलाइन में बढ़ती िशकायतों पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को आक्रामक रुख अपनाते हुए कई विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाई। नगर निगम के सक्षम अधिकारियों को बैठक में न भेजने पर निगमायुक्त को पत्र भेजा, वहीं सिविल सर्जन को प्रसूति सहायता योजना और अन्य जानकारी नहीं होने पर उनसे कहा गया कि पूरी जानकारी अपडेट रखा करें। बैठक में ही सिविल सर्जन ने एक महिला कर्मी और एकाउंटेंट को ले गए थे और जब कलेक्टर ने पूछा तो उनसे ही जानकारी िदलवा दी। इस पर कलेक्टर ने कहा कि पूरा स्टॉफ लेकर ही बैठक में आ गए क्या।
4 घंटे तक चली टीएल बैठक में कई ऐसे अवसर आए जब अधिकारियों को नाराजगी झेलनी पड़ी। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर काम समय पर हो, अगर काम में लेटलतीफी होती है तो कार्यवाही के लिए भी तैयार रहें। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, संदीप जीआर, राजेश बाथम एवं व्हीपी द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अमानक धान तो करें रिजेक्ट
समिति प्रबन्धकों एवं खरीदी केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएँ की यदि किसी खरीदी केंद्र पर अमानक धान विक्रय के लिए आती है तो केवल उसे रिजेक्ट किया जाए।
मिलावट करने वालों पर करें कार्यवाही
खाद्य पदार्थों में मिलावट और दूषित खाद्य पदार्थ का विक्रय करने के दोषी व्यक्तियों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जुर्माना की राशि जमा नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों को सील करने के निर्देश भी दिए।
अधिकारियों को नोटिस जारी
नगर निगम से किसी सक्षम अधिकारी को न भेजने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा इसके लिए निगमायुक्त को पत्र भेजने कहा। इसी तरह मेडिकल कॉलेज के अधिकारी की अनुपस्थिति पर भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
Created On :   8 Dec 2020 3:03 PM IST