ठंड में ठिठुरते गरीब और बेहसहारा लोगों को कलेक्टर ने रैनबसेरा में किया शिफ्ट

The collector shifted the poor and destitute people in cold in Ranbasera
ठंड में ठिठुरते गरीब और बेहसहारा लोगों को कलेक्टर ने रैनबसेरा में किया शिफ्ट
ठंड में ठिठुरते गरीब और बेहसहारा लोगों को कलेक्टर ने रैनबसेरा में किया शिफ्ट


डिजिटल डेस्क जबलपुर। शीत लहर के चलते कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं   नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सड़क किनारे सो रहे बेसहारा एवं रोजगार की तलाश में आए गरीब तबके के लोगों को रैनबसेरा में शिफ्ट किया है। पूरी टीम के साथ पहँुचे कलेक्टर और आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों खासतौर पर हाईकोर्ट, कलेक्ट्रेट और इंदिरा मार्केट के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान फुटपाथ और सड़क किनारे रात बिता रहे गरीबों और बेसहारा लोगों को रैनबसेरा में शिफ्ट किया गया है। इस कार्य के  लिए एसडीएम के नेतृत्व वाली अगल-अलग टीम बनाई गई है, जिनके द्वारा फुटपाथ व खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को सुरक्षित रैनबसेरा व अन्य स्थानों पर भेजा गया है। 

Created On :   31 Jan 2021 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story