- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी: सुबह-सुबह भ्रमण पर निकले...
कटनी: सुबह-सुबह भ्रमण पर निकले कलेक्टर ने देखी निर्माण कार्यों की प्रगति नागरिक सुविधाओं और सौंदर्यीकरण के कामों का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी नगर निगम सीमा क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं और सौंदर्यीकरण के लिये कराये जा रहे कार्यों की स्थिति का जायजा लेने निकले कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार की सुबह नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र धाकरे, एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार मुनौव्वर खान तथा नगर निगम के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने विश्राम बाबा गेट के पास हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों को देखा और सड़क के किनारे की गुमटियों को हटाने के निर्देश दिये। दुगाड़ी नाला पर किये जा रहे सड़क सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के कार्यों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दुगाड़ी नाला के पुराने पुल को हैरिटेज के स्वरुप में आकर्षक बनाने के निर्देश दिये। आयुक्त नगर निगम ने बताया कि दुगाड़ी नाले पर हाईमास्ट के नीचे सुरक्षा के लिये तीन परत की साईडवॉल बनाई जा रही है। दुगाड़ी नाला के पुराने पुल पर नगर निगम का रेल्वे इंजन मॉडल रखकर आकर्षक रुप दिया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने माधवनगर गेट से अन्दर जाने वाले सड़क सौंदर्यीकरण कार्यों का अवलोकन किया तथा अनुसूचित जाति थाना के सामने के तिराहे पर लगाई जा रही स्तंभ पोस्ट को लाईटिंग से सुसज्जित करने के निर्देश दिये। उन्होने माधवनगर स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय के सामने के भूखण्ड पर कॉमर्शियल उपयोग का प्लान भी बनाने के निर्देश दिये। द्वारिका सिटी के मैदान में लगेगी पटाखा दुकानें एवं अस्थाई बाजार कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने शहर भ्रमण के दौरान द्वारिका सिटी में क्रिश्चियन केमेटरी और जागृति पार्क के बीच विकसित किये गये भूखण्ड का भी अवलोकन किया। उन्होने कहा कि मैदान के गड्ढे की फिलिंग कराकर मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर स्ट्रीट लाईट का कार्य दीपावली के पहले पूर्ण करायें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शहर में कटायेघाट में लगने वाली अस्थाई आतिशबाजी और पटाखा की दुकानों को द्वारिका सिटी के मैदान में लगाने की अनुमति दें। भविष्य में अस्थाई स्वरुप के हाट-बाजार, वुलेन मार्केट आदि लगाने की अनुमति इसी मैदान के लिये दी जायेगी। तालाब और पार्क का सौंदर्यीकरण करें माधवनगर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने माधवनगर स्टेशन रोड के समीप हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण, पाथवे, ग्रीनबेल्ट बाउण्डरी, सिटिंग बेंच एवं लाईटिंग के कार्य शामिल कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने तालाब के समीप हाउसिंग बोर्ड के रिक्त त्रिकोणीय भूखण्ड पर पार्क बनाने के निर्देश भी दिये। सुअर बाड़े का कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण करें कलेक्टर श्री सिंह ने माधवनगर अमीरगंज क्षेत्र में कटनी एमएसडब्ल्यू प्लान्ट के समीप नगर निगम द्वारा बनाये जा रहे सुअर बाड़े के काम का भी निरीक्षण किया। उन्होने बाड़े में शेड का निर्माण बाउण्डरी के सहारे करने और बीच का भाग खुला रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सुअर बाड़े में पशु आहार शेड और विद्युत व्यवस्था का कार्य पूर्ण का 30 नवम्बर तक बाड़े को प्रारंभ करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कटनी एमएसडब्ल्यू प्लान्ट का भी निरीक्षण किया। आयुक्त नगर निगम ने बताया कि प्लान्ट में कटनी नगर निगम, नगर परिषद् विजयराघवगढ़, बरही, कैमोर और नगर परिषद् सिहोरा के अवशिष्ट का निष्पादन किया जा रहा है। निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का निरीक्षण कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने नगर निगम द्वारा अमृत योजना के तहत माधवनगर में के0के0 स्पन इंडिया लिमिटेड के माध्यम से बनाये जा रहे एचटीपी का निरीक्षण किया। कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि अमृत योजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट 7.5 एमएलडी क्षमता का एचटीपी बनाया जा रहा है। जिसे दिसम्बर 2021 में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के लिये कुठला में नाले के सभीप चिन्हांकित 2 एकड़ भूमि स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने अस्थाई अतिक्रमण हटाकर शीघ्र एचटीपी का निर्माण शुरु करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने ट्रान्सपोर्ट नगर में विकसित की गई सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और शहर से शीघ्र ट्रान्सपोर्ट व्यवसायियों को टीपी नगर में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये।
Created On :   30 Oct 2020 1:25 PM IST