- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- औरों के जीवन में भर रहे खुशियों के...
औरों के जीवन में भर रहे खुशियों के रंग -पोलियो और क्लब फुट से पीडि़त बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा किया

डिजिटल डेस्क शहडोल । नगर के वार्ड 7 निवासी टीपी मिश्रा पोलियो और क्लब फुट से पीडि़त बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा करने का काम कर रहे हैं। पिछले 17 वर्षों से वे इस काम में जुटे हुए हैं। उन्होंने अब तक 100 से अधिक बच्चों का ऑपरेशन कराया है। इनमें से 25 के ऑपरेशन का खर्च उन्होंने स्वयं उठाया है। इसके साथ ही कोटमा के एक गरीब बच्चे को उन्होंने गोद लिया है और पिछले पांच वर्षों से उसकी पढ़ाई-लिखाई और अन्य खर्च उठाते हैं। टीपी मिश्रा ने बताया कि वे वर्ष 2002 से उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान से जुड़े हैं। इसके लिए वे हर वर्ष संस्थान को अपनी पेंशन से 20 हजार रुपए संस्थान को भेजते हैं, ताकि किसी जरूरतमंद का ऑपरेशन हो सके। उन्होंने पोलियो और क्लब फुट से पीडि़त 25 मरीजों का अपने खर्च पर ऑपरेशन कराया है। मार्च 2019 में पांच बच्चों का, फरवरी 2019 में पांच का, जून 2018 में पांच का, मार्च 2018 में पांच का, दिसंबर 2010 में पांच और वर्ष 2019 में उन्होंने दो युवाओं के ऑपरेशन कराए हैं, जो बिल्कुल भी चल नहीं पाते थे। आज सभी अपने पैरों पर न सिर्फ खड़े हो पा रहे हैं, बल्कि चल-फिर रहे हैं। उनका कहना है कि जब बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं तो उन्हें बहुत खुशी मिलती है। उन्होंने बताया कि वे अपनी पेंशन से 20 हजार रुपए संस्थान को भेजते ही हैं, साथ ही शहर के दानदाताओं से एकत्र कर 50 हजार सालाना भी भेजते हैं। यह काम उनके जीवन के प्रमुख कार्यों में शामिल है।
Created On :   11 March 2020 7:19 PM IST