कमीशन करेगा आकृति ईको सिटी के सीनियर सिटीजन्स की सुविधाओं की जाँच

The commission will examine the facilities of senior citizens of Aakriti Eco City
कमीशन करेगा आकृति ईको सिटी के सीनियर सिटीजन्स की सुविधाओं की जाँच
कमीशन करेगा आकृति ईको सिटी के सीनियर सिटीजन्स की सुविधाओं की जाँच

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  भोपाल स्थित आकृति ईको सिटी में रहने वाले सीनियर सिटीजन्स की सुविधाओं की जाँच कमीशन द्वारा की जाएगी। हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन की एकल पीठ ने कमीशन का चेयरमैन हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस एके सक्सेना को नियुक्त किया है। एकल पीठ ने निर्देश दिया है कि बिल्डर और सीनियर सिटीजन्स 27 दिसम्बर को कमीशन के सामने उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे। मामले की अगली सुनवाई 15 फरवरी को नियत की गई है।अधिवक्ता सिद्धार्थ सेठ ने बताया कि भोपाल स्थित आकृति ईको सिटी में सीनियर सिटीजन्स के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया था। बिल्डर द्वारा सीनियर सिटीजन्स के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया, जिसमें 6 साल के दौरान 3 करोड़ रुपए जमा किए गए। बिल्डर ने यह राशि ट्रस्ट के खाते में जमा नहीं की, बल्कि अपने खाते में जमा कर ली। इस मामले में भोपाल की हुजूर तहसील के एसडीएम के समक्ष प्रकरण दायर किया गया था। एसडीएम ने बिल्डर को ट्रस्ट के खाते में 1.94 करोड़ रुपए जमा करने का आदेश दिया। इस आदेश को बिल्डर द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। हाईकोर्ट ने इस मामले में बिल्डर को 75 लाख रुपए जमा कराने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट की एकल पीठ ने इस मामले की सुनवाई के लिए कमीशन नियुक्त किया है।
 

Created On :   24 Dec 2020 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story