- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कमिश्नर का कॉल भी रिसीव नहीं करतीं...
कमिश्नर का कॉल भी रिसीव नहीं करतीं हैं उपायुक्त, मिला नोटिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम कमिश्नर ने निगम की उपायुक्त को नोटिस भेजकर कहा कि आप पीएम स्वनिधि योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही कर रहीं हैं जिस योजना के कार्य की स्वयं मुख्यमंत्री समीक्षा कर रहे हैं, न तो आपके द्वारा दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है और न ही जानकारी के लिए लगाए जाने वाले कॉल ही रिसीव किए जा रहे हैं, इसलिए समयसीमा में योजना के लक्ष्य की पूर्ति की जाए वरना आपके विरुद्ध कठोर कार्रवाही प्रस्तावित की जाएगी। नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने उपरोक्त नोटिस उपायुक्त श्रीमती अंजु सिंह ठाकुर को देते हुए नोटिस में कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से 10 हजार रुपए की कार्यशील पूँजी ऋण के रूप में देना है। आपके द्वारा दैनिक प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं की जा रही है, आप न तो कॉल रिसीव करती हैं और न ही कॉल करती हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि आप अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति गंभीर नहीं हैं।
Created On :   18 Dec 2020 3:22 PM IST