- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अनाप-शनाप बिल को लेकर कांग्रेसियों...
अनाप-शनाप बिल को लेकर कांग्रेसियों ने घेरा बिजली दफ्तर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बिजली के बढ़ते दाम और अनाप-शनाप बिलिंग के साथ ही बिजली बिल को लेकर की जा रही गड़बड़ी को लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार को बिजली दफ्तरों का घेराव किया। कोरोना काल में बढ़ती महँगाई और उस पर आम जनता पर बिजली बिल से पड़ रहे आर्थिक बोझ को कम करने कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और बिजली अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। हर ब्लॉक से कांग्रेसी निकले और उन्होंने अधिकारियों द्वारा लोगों को बिल जमा न करने पर बिजली काटने की धमकी दिये जाने के मामले में आक्रोश जताया।
मप्र कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कस्तूरबा गांधी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कपिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसई सिटी सुनील त्रिवेदी को मिशन कम्पाउंड बिजली कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा गया और मध्यम वर्गीय परिवार के बिल माफ करने व व्यापारियों के बिल में छूट की माँग की गई। इस दौरान विधायक विनय सक्सेना, सेवादल के सतीश तिवारी, राजेश सोनकर, सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खमरिया द्वारा बिजली बिल के बढ़ते हुए दाम व मीटर रीडिंग में अव्यवस्था, 3 माह की एक साथ रीडिंग होने पर व टैरिफ में बढ़ोतरी को लेकर राज्यपाल के नाम अधारताल डीई को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जगतमणि चतुर्वेदी, सुधीर सोनू दुबे, लक्ष्मण समुद्रे आदि मौजूद रहे।
केंट ब्लॉक कांग्रेस- राजेन्द्र पिल्ले, सुरेन्द्र यादव ने बिलहरी बिजली कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इसी तरह जाकिर हुसैन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आजम अली खान, राधा कृष्णन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संजय अहिरवार, गोकलपुर अधारताल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के देवीदयाल चड्डा व कांग्रेस कमेटी अधारताल के चमन पासी आदि ने अघोषित बिजली कटौती, स्ट्रीट लाइट बंद रहने व कोरोना काल के दौरान जारी अनाप-शनाप बिल से जनता को राहत देने की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा व प्रदर्शन किया।
कटंगी में बिजली अधिकारियों की मनमानी का विरोध-
जिला कांग्रेस कमेटी जबलपुर ग्रामीण के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे एवं पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व नगर कांग्रेस कटंगी द्वारा बिजली अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से की जा रही मनमाने ढंग से बिल की वसूली के खिलाफ कटंगी बिजली कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर बिजली विभाग द्वारा आये दिन मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही कटौती की समस्या व किसानों के खेतों में झूलते तारों के कारण दुर्घटनाओं की संभावना पर विरोध जताया गया। इसके साथ ही किसानों के खेत में ट्रांसफॉर्मर न होने सहित बिजली की अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नेकनारायण सिंह, मनोज तिवारी, जगदीश सोनी, मकसूद खान आदि मौजूद रहे।
Created On :   5 Aug 2021 10:17 PM IST