केंद्रों के चयन में छात्रों की सहूलियत दरकिनार
डिजिटल डेस्क,शहडोल। कक्षा पांचवी की परीक्षाएं बोर्ड हुईं तो केंद्रों के चयन में छात्रों की सहूलियत दरकिनार कर दिया गया। जिले में कई ऐसे केंद्र बनाए गए हैं जहां बच्चों को दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। अभिभावकों का कहना है कि इससे परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सोहागपुर विकासखंड के इन केंद्रों में होगी परेशानी
ग्राम हरदी के बच्चों के लिए परीक्षा केंद्र नवलपुर में बनाया गया है। यह दूरी तीन किलोमीटर से ज्यादा है। बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्राम जमुई के मड़वाटोला और धरतिन टोला का केंद्र हायर सेकेंडरी धुरवार में बनाया गया है, यह दूरी भी ज्यादा है। ग्राम पिपरतरा व छादा का परीक्षा केंद्र लालपुर में बनाया गया है। अभिभावकों का कहना है परीक्षा केंद्र निर्धारण में दूरी का ध्यान नहीं रखा गया है।
Created On :   15 March 2023 6:01 PM IST