कोरोना का तांडव - अब छोटे शहरों में भी तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

The coronation of Corona - now a fast growing transition even in small towns
कोरोना का तांडव - अब छोटे शहरों में भी तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
कोरोना का तांडव - अब छोटे शहरों में भी तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

उमरिया में 114 व कटनी में 105 मिले पॉजिटिव , नरसिंहपुर जिले में मिले 81 मरीज, सागर जिले में दो की हुई मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा विस्फोटक और आमजन के लिए घातक साबित हो रही है। कोविड-19 के दूसरे चरण में छोटे जिले बुरी तरह से प्रभावित हैं और उनमें लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है। बीते 24 घंटों में उमरिया जिले में 114 और कटनी में 105 कोरोना पॉजिटिव मिले। पिछले एक सप्ताह में उमरिया में पॉजिटिविटी रेट 2त्नसे बढ़कर 20 फीसदी हो गई है। छोटे से जिले में संक्रमण बढऩे का बड़ा कारण बाहर व पड़ोस के क्षेत्रों से पहुंच रहे लोगों का कोताही बरतना है। जबकि कटनी जिले में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 54 एवं मेडिकल कॉलेज व आईसीएमआर से शाम को आई रिपोर्ट में 51 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें एसडीएम ढीमरखेड़ा से लेकर कलेक्ट्रेट का स्टेनो शामिल है। बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन ने कटनी में  50 बिस्तर का एक कोविड हेल्थ सेंटर स्वीकृत किया है। इसी तरह भोपाल में 1 मौत के साथ 618, इंदौर में 866, उज्जैन 123, नरसिंहपुर जिले में 81, सिवनी  65, शहडोल  60, सागर में 44 व दो मौत, बालाघाट 29, दमोह  28, डिंडोरी 28, मंडला  15, अनूपपुर 7, सतना 43, रीवा 60, पन्ना 29 और सीधी में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। छिंदवाड़ा में 70 संक्रमित मिले जबकि 17 मरीजों की मौत हो गई पर प्रशासन एक मौत की ही पुष्टि कर रहा है। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह और उनके पति नरेन्द्र मरावी भी पॉजिटिव।
केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव
केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कोरोना पॉजिटिव हो गए हंै। उन्होंने अस्वस्थ होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। कुलस्ते को उपचार के लिए एम्स नई दिल्ली में भर्ती कराया गया है। वहीं, शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह और उनके पति नरेंद्र मरावी पॉजिटिव आए हैं। मंगलवार को शहडोल सांसद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर यह जानकारी साझा की। चिकित्सकों की सलाह पर दोनों ने खुद को राजेंद्रग्राम स्थित आवास में आइसोलेट कर लिया है।
 

Created On :   7 April 2021 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story