- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निगम को अब होश आया कि उसकी भी...
निगम को अब होश आया कि उसकी भी करोड़ों की जमीन पर हैं कब्जे, होगा सर्वे
कमिश्नर के आदेश पर टीम गठित, हर जमीन की होगी नपाई और कब्जों की बनेगी रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम की करोड़ों की जमीन पर कई भू-माफिया कुण्डली मारे बैठे हैं। कुछ पर तो अवैध तरीके से बिल्डिंगें तन चुकी हैं, जबकि कुछ पर अवैध कारोबार संचालित हैं। अभी तक निगम को होश नहीं था लेकिन अब अचानक जैसे निगम नींद से जागा है और आनन-फानन में टीम का गठन कर आदेश दिए गए हैं कि शीघ्र ही सभी भूमि का सर्वे किया जाए और उनकी वास्तविक स्थिति जाहिर की जाए। बताया जाता है कि शहर में नगर निगम की कई बेशकीमती जमीन हैं जिन पर अवैध कब्जे हैं। पिछले दिनों निरीक्षण पर निकले कमिश्नर संदीप जीआर को जानकारी मिली कि ऐसी ही बहुत सी भूमि पर अवैध तरीके से व्यवसाय संचालित किए जा रहे हैं, जबकि कुछ भूमि पर तो इमारतें भी तन चुकी हैं। करोड़ों की भूमि को खाली कराने के लिए अब निगम ने मुहिम शुरू की है और पहले चरण में इसके लिए टीम का गठन किया है। यह टीम भूमि का सर्वे करेगी और एक निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी दर्ज की जाएगी कि भूमि का वर्तमान में क्या हाल है।
ये रहेंगे टीम में
निगमायुक्त द्वारा गठित टीम में उपायुक्त राजस्व, सीईओ जेसीटीसीएल, सहायक विधि अधिकारी और सभी जोन अधिकारी शामिल रहेंगे। यह टीम निगम के रिकॉर्ड के आधार पर भूमि का निरीक्षण करेगी और उसके बाद उसके वर्तमान हालात पर रिपोर्ट तैयार करेगी।
करोड़ों की जमीन सामने आएँगी - जानकारों का कहना है कि निगम की ऐसी बहुत सी जमीन हैं, जो समय के साथ कब्जों से भर चुकी हैं। कई जमीन तो ऐसी हैं, जिनके संबंध में खुद निगम को ही नहीं पता है। अब जब निगम अधिकारी रिकॉर्ड लेकर निकलेंगे तो कई ऐसी जमीन भी सामने आएँगी, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में होगी।
Created On :   24 March 2021 3:20 PM IST