- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- गला दबाया और रस्सी से बांधकर बांध...
गला दबाया और रस्सी से बांधकर बांध में फेंक दी थी लाश - युवती की हत्या का हुआ खुलासा
डिजिटल डेस्क सिवनी । लगभग एक सप्ताह पूर्व भीमगढ़ बांध में मिले युवती के शव के मामले में कान्हींवाड़ा पुलिस ने दो आरोपियेां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवती की हत्या चरित्र शंका के कारण की गई थी।
यह है मामला
18 अप्रैल को भीमगढ़ बांध में 20-25 वर्ष की युवती का शव मिला था। पहली नजर में युवती की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था क्योंकि शव को पत्थर बांधकर फेंका गया था।जिसके बाद छपारा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी थी।
कान्हींवाड़ा में थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
कान्हींवाड़ा थाने में एक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी जिसके बाद पुलिस तफ्तीश में छपारा क्षेत्र के एक युवक का नाम सामने आया था।युवती के शव मिलने के बाद युवक को छपारा से गिरफ्तार कर कान्हींवाड़ा लाया गया था। पूछताछ में युवक ने अपने एक साथी के साथ इस हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार किया।
शक के कारण हत्या
युवक ने पूछताछ में बताया कि उसका युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती को लेकर वह अपने एक साथी के साथ भीमगढ़ बांध पहुंचा था। युवक को उसके दोस्तों और अन्य परिचितों ने बताया था कि युवती का अन्य लोगों के साथ संबंध है। बांध में जब उसने इस संबंध में युवती से पूछताछ की तो विवाद बढ़ गया जिसके बाद उसने अपने साथी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। और शव को बांध में फेंककर घर चले आए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियेां के खिलाफ धारा 302,363,120 बी 201 एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इनका कहना है
मामला संवेदनशील है इसीलिए आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
भगत सिंह गोठरिया, एसडीओपी, केवलारी
Created On :   27 April 2021 7:38 PM IST