- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 1 दिसंबर से अदालतों में हो सकती है...
1 दिसंबर से अदालतों में हो सकती है प्रत्यक्ष सुनवाई, मुख्य न्यायधीश ने की बैठक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने राज्य की सभी अदालतों में एक दिसंबर से प्रत्यक्ष सुनवाई शुरु करने के संकेत दिए हैं, लेकिन 30 नवंबर 2020 तक सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट में बनाई गई मौजूदा व्यवस्था कायम रहेगी। वतर्मान में कोरोना संकट के चलते हाईकोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जरुरी मामलों की ऑनलाइन सुनवाई शुरु है, जबकि आपराधिक मामलों से जुड़े मामलों की अपील के लिए प्रत्यक्ष सुनवाई की व्यवस्था बनाई गई है। सोमवार को हाईकोर्ट में हुई बैठक में अदालतों में प्रत्यक्ष सुनवाई शुरु करने के बारे में चर्चा की गई। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास राज्य के विभिन्न जिला अदालतों के प्रधान न्यायाधीशों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट भी आई है। जिसमें कई न्यायाधीशों ने प्रत्यक्ष सुनवाई शुरु करने की इच्छा व्यक्त की है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरान के कम होते प्रकोप के मद्देनजर कोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई के विषय में वकील संगठनों के प्रतिनिधियों, एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह व राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी की मौजूदगी में चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान कहा गया कि यदि सबकुछ ठीक रहा और कोरोना के मामले नियंत्रण में आ गए तो आगामी एक दिसंबर से राज्य की सभी अदालतों की प्रत्यक्ष सुनवाई के विषय में विचार किया जा सकता है। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि 30 नवंबर तक हाईकोर्ट में मौजूदा व्यवस्था के अंतर्गत ही सुनवाई होगी। प्रत्यक्ष सुनवाई के विषय में 25 नवंबर को आगामी बैठक हो सकती है। जिसमे सुनवाई को लेकर आगे की चर्चा की जाएगी। फिर प्रत्यक्ष सुनवाई के बारे निर्णय किया जाएगा।
Created On :   26 Oct 2020 8:23 PM IST