- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लापरवाही का फैला करंट, बुझ गया घर...
लापरवाही का फैला करंट, बुझ गया घर का इकलौता चिराग की जान गई
सदर स्थित मॉडल स्कूल के समीप खुले पड़े सेंट्रल लाइटिंग के तार से हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिजली की सप्लाई देने वाला सरकारी सिस्टम क्या इस हद तक भी अंधा हो सकता है कि हाई वोल्टेज करंट की केबल खुली पड़ी रहे और बेहद खतरनाक हादसों को पूरी छूट दे दी जाए। सदर में ऐसी ही अंधेरगर्दी की वजह से एक परिवार की दुनिया ही उजड़ गई। नंगी तारों के चपेट में आने से शुक्रवार की सुबह 25 वर्षीय कार्तिक की मौत हो गई। बुजुर्ग पिता बदहवास हैं और दोनों बहनों के आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे। इस संबंध में मॉडल स्कूल नर्मदा रोड स्थित घर पर रिश्तेदारों ने बताया कि कार्तिक अपनी दो बहनों शिवानी और ज्योति के बीच में इकलौता भाई था। उसके पिताजी प्रकाश स्वामी पेशे से एक किसान हैं और कार्तिक सदर स्थित एक ज्वैलरी शो-रूम में कार्य करता था। यहाँ से जो भी वेतन उसे मिलता था उससे अपने परिजनों का पेट पालता था। शुरू से ही पढ़ाई के साथ बॉडी बिल्डिंग का भी शौक रखने वाला कार्तिक अपनी दादी का भी लाडला रहा है।
कॉल आते रहे पर वो दुनिया में नहीं था
कार्तिक की चचेरी बहन वैशाली ने बताया कि घटना की रात 10:30 बजे वह किसी काम से घर से बाहर निकला था। इस दौरान सड़क पार करते समय वह एक पोल के नीचे से निकला और वहाँ बिजली के कई तार निकले होने से वह करंट की चपेट आया और वही बेहोश हो गया। इस घटना की जानकारी परिजनों को तब लगी जब उन्होंने कार्तिक को खाना खाने के लिए फोन लगाना शुरू किया। जब उसने फोन अटेण्ड नहीं किया तो वे उसे खोजने बाहर निकले और तब उन्होंने अपने चहेते को सड़क पर गिरा हुआ पाया।
घटना के बाद पहुँचे कई अधिकारी
शुक्रवार को कार्तिक का पोस्टमार्टम होने के बाद उसका शव परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया। इस दौरान नगर निगम, पुलिस, जिला प्रशासन, एमपीईबी के अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी यहाँ आ गए। इसके बाद पीएम रिपोर्ट आने के बाद उन्हें संबंिधत विभाग पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाकर कार्तिक का अंतिम संस्कार कराने परिजनों को राजी किया और तब दोपहर 2:30 बजे बड़ी संख्या में एकत्र परिचितों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इनका कहना है
इस मामले की जाँच की जा रही है। इसके लिए केंट बोर्ड, नगर निगम एवं एमपीईबी के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद जिस विभाग की भी लापरवाही सामने आएगी तो उस पर आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे।
विजय तिवारी , केन्ट थाना प्रभारी, जबलपुर
Created On :   31 July 2021 2:12 PM IST