साइबर कैफे संचालक व उसका साथी कर रहे थे ब्लैकमेल - किया दैहिक शोषण

The cyber cafe operator and his partner were blackmailing - doing physical exploitation
साइबर कैफे संचालक व उसका साथी कर रहे थे ब्लैकमेल - किया दैहिक शोषण
साइबर कैफे संचालक व उसका साथी कर रहे थे ब्लैकमेल - किया दैहिक शोषण

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  यूपीएससी की तैयारी करने के लिए यहाँ आकर केंट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 20 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुराचार कर आरोपियों ने उसका वीडियो बना लिया और फिर उसे वे ब्लैकमेल कर उसका दैहिक शोषण करते रहे और विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों की इन हरकतों से तंग आकर छात्रा ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गैंग रेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची पीडि़त छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सिवनी से यहाँ आकर नेपियर टाउन क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही थी। कुछ साल पहले उसकी पहचान प्रेम मंदिर के पास साइबर कैफे संचालित करने वाले दीपक शर्मा से हुई थी। नवंबर माह में उसे पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने दीपक से मदद माँगी। उसने रकम देने के लिए अपने घर बुलाया था लेकिन वह उसे अपने घर न ले जाकर, अपने साथी के घर चौथा पुल ले गया और फिर वहाँ ले जाकर जबरन उसका दैहिक शोषण किया। उसके बाद उसे धमकाते हुए फिर से बुलाया और दैहिक शोषण किया उसी दौरान  मनीष राय आ गया और उसने भी जबरन उसके साथ दुराचार किया। 15 फरवरी को दीपक ने फोन करके कहा कि तुम शहर में आ गयी हो और न मिलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। 
वह उससे मिलने पहुँची तो उसका दैहिक शोषण किया गया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर धारा 376(2)एन, 376(डी), 384, 34 भादंवि 
का मामला दर्ज कर आरोपी मूलत: होशंगाबाद बनखेड़ी निवासी  दीपक शर्मा उम्र 43 वर्ष हाल निवास गुप्ता होटल के पास मदन महल  एवं मनीष राय उम्र 43 वर्ष निवासी सिंगपुर बनखेडी होशंगाबाद हाल निवास चंद्रिका अपार्टमेंट मदन महल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

Created On :   18 Feb 2020 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story