दो लाख की माँग कर बहू को घर से निकाला

The daughter-in-law was taken out of the house demanding two lakh
दो लाख की माँग कर बहू को घर से निकाला
दो लाख की माँग कर बहू को घर से निकाला

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त कर मारपीट कर घर से निकाले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त महिला के ससुराल वाले दहेज में दो लाख नकदी की माँग कर रहे थे। माँग पूरी न होने पर प्रताडि़त किए जाने के बाद से वह मायके में रह रही थी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी दहेज लोभियों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार देवरी अमगवाँ मझौली निवासी श्रीमती नीतू तिवारी  ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह मई 2019 में रवि उर्फ संजू बाजपेई निवासी नांदगाँव तलाड़ के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसका पति रवि, ससुर अशोक उर्फ भोला, सास कमला देवी एवं ननद रश्मि मायके से 2 लाख रुपए एवं गाड़ी लाने का कहते हुए माँग करते थे। माँग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता था। अगस्त 2019 में सभी ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से चले जाने को कहा तभी से वह अपने मायके में रह रही है।  रिपोर्ट पर धारा 498ए, 294, 323, 506, 34 भादंवि 3, 4 दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   10 Feb 2020 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story