फंदे पर लटकता मिला नाबालिग का शव, मचा हड़कंप

The dead body of a minor found hanging on the noose
फंदे पर लटकता मिला नाबालिग का शव, मचा हड़कंप
फंदे पर लटकता मिला नाबालिग का शव, मचा हड़कंप


डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत सोनवर्षा गांव में नाबालिग का शव फंदे पर लटकते मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बूटी उर्फ संध्या पाल पुत्री प्रभू पाल मूलत: सीधी जिले के बरा गांव की रहने वाली थीं।  वह काफी सालों से अपने ननिहाल सोनवर्षा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। 2 जनवरी को जब नानी कलावती गांव के किसी घर में खाना बनाने चली गई और मामा व अन्य परिजन काम पर निकल गए, तब किसी समय नाबालिग ने कमरे में लोहे की रॉड पर दुपट्टे का फंदा डालकर फांसी लगा ली। उधर जब परिवार जन वापस आए तो उसे फंदे पर लटकता देख सकते में आ गए। जीवित होने की उम्मीद पर तुरंत ही फंदा काटकर नीचे उतार लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लिहाजा यह खबर डायल 100 पर दी गई तो पुलिस ने मौके पर जाकर कमरा सील कर दिया, शुक्रवार सुबह कमरा खोलकर लाश को बाहर निकाला गया और रामनगर स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. विनय रवि ने पोस्टमार्टम कराया। संदिग्द्ध परिस्थितियों को देखते हुए मृतका का बिसरा सुरक्षित किया गया जिसे जांच के लिए फारेंसिक लैब भेजा जाएगा।  प्रारंभिक विवेचना में जान देने की वजह सामने नहीं आई तो सूत्रों ने हत्या कर लाश को ढकेलने की आशंका जाहिर की है। 
ग्रामीण ने की आत्महत्या
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत कर्रा गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोविंद कोल पुत्र तीरथ कोल 45 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में ही फंदा डालकर  लटक गया। इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। उधर जब परिजनों को यह बात पता चली, तब डायल 100 पर सूचना दी गई तो पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा करते हुए लाश को फंदे से उतारा और मर्चुरी ले जाकर पोस्टमार्टम कराया। इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है। घटना से परिजन सकते की हालत में आ गए थे। इसी के चलते किसी का बयान नहीं लिया जा सका है। 
बम्हौर में युवक ने लगाई फांसी
इसी प्रकार नागौद थाना अंतर्गत बम्हौर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक अजय उर्फ लाला सिंह पुत्र दिलीप सिंह चौहान 24 वर्ष ने गुरूवार रात को लगभग 11 बजे अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। देर रात जब परिजनों को पता चला, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। यह खबर डायल के जरिए थाने में दी गई तो पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल के बाद शव को फंदे से उतरवाकर नागौद अस्पताल भेज दिया, जहां डाक्टर द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई। जांच अधिकारी ने कमरे का भी मुआयना किया था। मृत युवक की मां बेला सिंह आशा कार्यकर्ता हैं। 

Created On :   4 Jan 2020 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story