- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घर के सामने नाली में मिली युवक की...
घर के सामने नाली में मिली युवक की लाश, ग्रामीणों ने किया चकाजाम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र में ग्राम सूखा हवाघर के पास बस्ती में रहने वाले एक 32 वर्षीय युवक की लाश बीती रात उसके घर के सामने ही नाली में पड़ी हुई मिली। मृतक के चेहरे व कंधे पर चोट के निशान थे। कुछ दूरी पर उसकी क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी हुई थी। दोपहर में मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय ग्रामीणों ने पाटन-जबलपुर मार्ग पर शव रखकर चकाजाम कर दिया। परिजनों का कहना था कि उनके बेटे की हत्या की गई है लेकिन पुलिस इसे हादसा बता रही है। अधिकारियों ने निष्पक्ष जाँच व उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब ग्रामीणों प्रदर्शन समाप्त किया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सूखा निवासी रमलू चौधरी उम्र 32 वर्ष मजदूरी करता था। उसकी दो संतानें हैं। बीती रात परिजनों ने देखा कि रमलू घर से कुछ दूरी पर नाली में सिर के बल पड़ा हुआ था। परिजनों ने बस्तीवालों को मदद के लिए बुलाया और उसे उठाकर इलाज के लिए ले जाने लगे लेकिन उसकी साँसें थम चुकी थीं। देर रात हुई घटना की सूचना पुलिस को दी जाने पर माढ़ोताल पुलिस ने जाँच करते हुए रमलू की मौत को एक्सीडेंट मानकर प्रकरण जाँच में लिया था। दोपहर में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया और दोपहर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि रमलू की हत्या की गयी है लेकिन पुलिस इसे हादसा बता रही है। पाटन-जबलपुर मार्ग पर चकाजाम होने की सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुँचे और निष्पक्ष जाँच करने व आर्थिक मदद का भरोसा दिलाए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
Created On :   9 March 2021 2:20 PM IST