- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नरो पहाड़ में मिले युवक-युवती के...
नरो पहाड़ में मिले युवक-युवती के शव, दो दिन से थे लापता

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत नरो पहाड़ में युवक-युवती के छत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों 48 घंटे से लापता थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में टीआई मनोज सोनी ने बताया कि शनिवार सुबह चकदही निवासी प्रवीण केवट पत्ता तोडऩे पहाड़ पर गया था, जहां उसकी नजर लाशों पर पड़ी तो फौरन डायल 100 पर सूचित कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, तब तक वहां ग्रामीणों की भीड़ लग चुकी थी, जिनके जरिए मृतकों की पहचान गुड्डा केवट पुत्र रामसोहावन 24 वर्ष निवासी चकदही और उर्मिला केवट पुत्री जुगराज केवट 22 वर्ष निवासी गौहारी के रूप में की गई। युवती रिश्ते में गुड्डा के बड़े भाई की साली थी। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि 21 मई की सुबह दोनों लोग पत्ता तोडऩे के बहाने घरों से निकलकर पहाड़ की तरफ गए थे, पर वापस नहीं आए तो उनकी तलाश शुरू की गई, पर कहीं कुछ खबर नहीं लगी थी। ऐसे में थाने जाने की तैयारी कर रहे थे, मगर पहले ही शव मिल गए। घटना स्थल पर फॉरेंसिंक अधिकारी डा. महेन्द्र सिंह को भी बुलाया गया था, जिन्होंने भौतिक साक्ष्य एकत्र किए।
पानी की बोतल, जहर की शीशी व नमकीन का पैकेट मिला-
मौके पर पुलिस को पानी की खाली बोतल, स्टील का ग्लास, कीटनाशक की खाली शीशी, नमकीन का खाली रैपर, माचिस और पुडिय़ा में सिंदूर भी मिला था। तमाम चीजें पुलिस ने जब्त कर ली है। इनको देखते हुए आशंका जताई गई है कि प्रेम-प्रसंग में परिजनों की मंजूरी न मिलने के डर से गुड्डा और उर्मिला ने शादी करने के बाद कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। जीजा-साली का रिश्ता होने के कारण दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता था।
युवक के हाथ में लिखा था युवती का मोबाइल नम्बर-
घटना स्थल पर युवक-युवती के मोबाइल नहीं मिले। पूछने पर परिजनों ने बताया कि फोन घर पर ही रख गए थे। इसी बीच शव की जांच के दौरान गुड्डा के एक हाथ में युवती का मोबाइल नम्बर लिखा मिला। जहर के असर और भीषण गर्मी के कारण लाशों से बदबू आने लगी थी और हालत काफी खराब थी, ऐसे में शरीर पर कोई चोट अथवा घाव का निशान पहचानना मुश्किल था। फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगे हैं, मगर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही संभावनाओं पर जांच आगे बढ़ा रही है।
Created On :   24 May 2020 6:09 PM IST