अंतत: सामने आए पिता को सौंपी गई चौकीदार की लाश

The dead body of the watchman handed over to the father finally surfaced
अंतत: सामने आए पिता को सौंपी गई चौकीदार की लाश
सतना अंतत: सामने आए पिता को सौंपी गई चौकीदार की लाश

डिजिटल डेस्क,सतना। बाबूपुर-डोंगरी के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पीएचई के हाई राइज वाटर टैंक के चौकीदार विजय दाहिया 41 वर्ष, की लाश अंतत: दूसरे दिन सामने आए उसके पिता बुद्धा दाहिया को सौंप दी गई, जिसने पुलिस और परिजनों की मदद से उचेहरा में ही अंतिम संस्कार कर दिया। इससे पूर्व पहले दिन तलाश नाकाम हो जाने पर नागौद थाने से एक टीम को छतरपुर भेजा गया था, जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से तलाश करते हुए अंतत: बुद्धा को खोज निकाला और घटना की जानकारी देकर सोमवार दोपहर उचेहरा ले आए। पूछताछ में बुजुर्ग ने कई सालों से बेटे के साथ कोई सम्पर्क नहीं होने की बात कही है। 

नहीं मिला फोन, घटना स्थल भी स्पष्ट नहीं-

रविवार सुबह डोंगरी टोला बस्ती के बाहर विजय दाहिया की लाश मिली थी, जिसकी हत्या चेहरे और सिर के पीछे पत्थर जैसी भारी चीज से चोट पहुंचाकर  की गई थी, लेकिन प्रारंभिक जांच में घटना किसी और जगह करने की बात सामने आई, तो मृतक के कपड़ों और उसके कमरे की तलाशी लेने पर मोबाइल भी नहीं मिला। कपड़ों और जूतों की हालत देखकर किसी भी प्रकार के संघर्ष के निशान भी नहीं पाए गए। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि हत्या करने के बाद युवक को कपड़े और जूते पहनाकर लाश डोंगरी बस्ती के बाहर फेंकी गई। इस बीच पुलिस ने गांव के ही कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है, वहीं साइबर सेल भी जांच में जुट गई है।
 

Created On :   14 Jun 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story