- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पोस्टमार्टम कराने कब्र खोदकर निकाला...
पोस्टमार्टम कराने कब्र खोदकर निकाला शव - घायल युवक की मौत, परिजनों ने कर दिया था संस्कार
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सांवरी पुलिस ने बुधवार को एक कब्र खोदकर शव बाहर निकाला। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दरअसल 18 जुलाई को बदनूर बस स्टैंड के समीप हुए हादसे में घायल युवक को परिजन घर ले गए थे। 20 जुलाई को मौत के बाद परिजनों ने उसका शव सामाजिक रीति रिवाज के तहत दफना दिया था। युवक की मौत और उसके अंतिम संस्कार की सूचना के बाद पुलिस ने प्रशासनिक परमिशन के बाद पीएम के लिए कब्र खोदकर शव बाहर निकाला। चौकी प्रभारी कविता पटले ने बताया 18 जुलाई की शाम बदनूर बस स्टैंड के समीप पिकअप और छोटा हाथी वाहन में टक्कर हो गई थी। इस हादसे में पिकअप वाहन सवार अन्य मजदूरों के साथ नीमकुही निवासी 30 वर्षीय सुदामा पिता झीनू तिरगाम को भी गंभीर चोटें आई थी। चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर किया था। परिजन नागपुर न ले जाते हुए उसे घर ले गए थे। घर पर 20 जुलाई को सुदामा की मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी और उसे दफना दिया था। बुधवार को मौत की सूचना मिलने पर एसडीएम से परमिशन लेकर कब्र से शव बाहर निकाला गया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।
जिला अस्पताल लाकर कराया पीएम-
सांवरी पुलिस ने नीमकुही में कब्र खोदकर शव बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। मोहखेड़ के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल लाकर मृतक का पीएम किया है।
Created On :   22 July 2021 5:38 PM IST