महिला की हत्या कर बंद पड़े क्रशर प्लांट के पास फेंकी लाश - नहीं हुई महिला की शिनाख्त, जेब से मिली नकदी और 2 पर्चियां

The dead body was thrown near the closed crusher plant after killing the woman - the woman was not identified
महिला की हत्या कर बंद पड़े क्रशर प्लांट के पास फेंकी लाश - नहीं हुई महिला की शिनाख्त, जेब से मिली नकदी और 2 पर्चियां
महिला की हत्या कर बंद पड़े क्रशर प्लांट के पास फेंकी लाश - नहीं हुई महिला की शिनाख्त, जेब से मिली नकदी और 2 पर्चियां

डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां थाना अंतर्गत चौरहा गांव के पास अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिसका गला घोटने के बाद चेहरे पर पत्थर पटककर हत्या की गई थी। यह घटना सामने आने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआई डीआर शर्मा के मुताबिक गुरूवार सुबह ग्रामीणों ने बंद पड़े क्रशर प्लांट के पास अज्ञात 30 वर्षीय महिला की लाश पड़ी देखकर सूचित किया तो वह फौरन मौके पर पहुंच गए और मृतका के कपड़ों की तलाशी कराने के साथ ही आसपास के गांवों से लोगों को बुलाकर पहचान कराने का प्रयास किया, मगर कोई उसकी शिनाख्त नहीं कर पाया। सनसनीखेज वारदात की जानकारी लगते ही एसपी धर्मवीर सिंह ने चित्रकूट एसडीओपी अभिनव चौकसे के साथ चौरहा जाकर घटना स्थल और लाश का मुआयना किया तो रीवा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर जांच-पड़ताल करते हुए जरूरी साक्ष्य जुटाए। तफ्तीश के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अजीत सिंह और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया था।
बाहर से लाकर लाश फेंकने की आशंका 
थाना प्रभारी के मुताबिक महिला मझगवां क्षेत्र से बाहर की हो सकती है, जिसका गला घोटने के बाद किसी वाहन से लाश को चौरहा लाकर मेन रोड से लगभग 200 मीटर अंदर की तरफ बंद पड़े क्रशर प्लांट के पास फेंक दिया गया। अज्ञात हत्यारों ने लाश को लगभग 20 मीटर तक घसीटा भी है, जिसके निशान मौके और मृतका की पीठ पर मिले हैं। उसकी मौत निश्चित करने के लिए आरोपियों ने घटना स्थल पर ही पड़ा लगभग 25 किलो वजनी पत्थर भी चेहरे पर पटक दिया, जिससे उसका जबड़ा भी टूट गया। प्राथमिक परीक्षण के पश्चात शव को मर्चुरी भेजा गया, जहां महिला डॉक्टर समेत 2 सदस्यीय पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया, जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई। मौत की वजह और समय जानने के साथ ही दुष्कर्म की आशंका पर फीमर बोन, बिसरा और स्लाइड सुरक्षित कराई गई है, जिनका परीक्षण फॉरेंसिक लैब में किया जाएगा।
 

Created On :   4 Jun 2021 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story