डेंगू सस्पेक्टेड युवती की मौत से हड़कम्प

The death of a Dengue Suspect girl stirred up
डेंगू सस्पेक्टेड युवती की मौत से हड़कम्प
डेंगू सस्पेक्टेड युवती की मौत से हड़कम्प

मिलौनीगंज क्षेत्र का मामला, मृतका का भाई भी डेंगू से पीडि़त, अस्पताल में भर्ती, लगातार मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने कराया सर्वे 
डिजिटल डेस्क जबलपुर।
कोरोना संक्रमण के कम होते ही अब शहर में डेंगू ने पैर पसार लिए हैं। बारिश की शुरुआत होते ही डेंगू पीडि़तों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सूत्रों के अनुसार शहर में डेंगू पीडि़तों की संख्या सरकारी आँकड़ों से कहीं ज्यादा है। जिला मलेरिया विभाग के अनुसार इस वर्ष अब तक 13 मामले डेंगू के मिले हैं, लेकिन वास्तविकता इससे कहीं ज्यादा भयभीत कर देने वाली है। कोरोना की राहत के बीच डेंगू की आफत सामने आकर खड़ी हो गई है। सूत्रों की मानें तो शहर के निजी अस्पतालों में सैकड़ों की संख्या में डेंगू पीडि़त मरीज उपचार ले रहे हैं, लेकिन डाटा सरकारी रिकॉर्ड में नहीं है। रविवार को ही एक निजी अस्पताल में उपचाररत मिलौनीगंज निवासी एक युवती की मौत ने हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि युवती डेंगू सस्पेक्टेड थी और उसकी प्लेटलेट्स कम हो रहीं थीं, हालाँकि स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। जानकारी के अनुसार मृतका का भाई भी निजी अस्पताल में भर्ती है और डेंगू पॉजिटिव है। 
ये क्षेत्र हॉट स्पॉट 
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार  रांझी, मिलौनीगंज, गढ़ा, रद्दी चौकी, कुम्हार मोहल्ला गढ़ा, कांचघर, शीतलामाई जैसे क्षेत्र मच्छरजनित रोगों के हॉट स्पॉट रहे हैं। हाल में मिले मरीज भी इन्हें क्षेत्रों से हैं।     
डेंगू से अब तक मौत नहीं 
इनका कहना है
डेंगू से अब तक कोई मौत नहीं हुई है। निजी अस्पताल में उपचाररत जिस युवती की मौत हुई है, वह सस्पेक्टेड है। विभाग के पास सैंपल आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 
डॉ. आरके पहारिया, डीएमओ 
 

Created On :   26 July 2021 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story