बैल के हमले से गई चौकीदार की जान -गौर क्षेत्र की घटना 

The death of a watchman due to the attack of a bull
बैल के हमले से गई चौकीदार की जान -गौर क्षेत्र की घटना 
बैल के हमले से गई चौकीदार की जान -गौर क्षेत्र की घटना 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।गौर चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम छतरपुर में सुबह 6 से 7 बजे के करीब  फॉर्म हाउस में चौकीदारी करने वाले व्यक्ति पर बैल ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी लगी तो वहाँ पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर घटना के कारणों का पता लगाने जाँच शुरू कर दी है। 
   सूत्रों के अनुसार ग्राम छतरपुर में डॉ. साहनी का फॉर्म हाउस है, उसमें सुदर्शन पटेल उम्र 70 वर्ष निवासी जबलपुर चौकीदारी का काम करता था। रोजाना की तरह वह सुबह फॉर्म हाउस में बैल को चारा डाल रहा था, तभी बैल ने उस पर हमला कर दिया। बैल का सींग लगने से गंभीर रूप से घायल चौकीदार वहीं गिर पड़ा और कुछ देर बाद लोगों को घटना का पता चला। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता, लेकिन उसके पहले ही उसने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए रवाना कर प्रकरण को  जाँच में लिया है। 
कई बार हमला किया ग्रामीणों के अनुसार घटना के दौरान बैल बँधा हुआ नहीं था और गुस्साए बैल ने चौकीदार पर कई बार हमला किया, जिससे चौकीदार वहीं गिर गया। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि चौकीदार की जाँघ में बैल ने सींग घुसेड़ दिया था, जिससे गहरा घाव होने के कारण अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से चौकीदार की मौत हो गई। 
 

Created On :   6 Dec 2019 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story