आरक्षक की मौत आरटीओ चैकिंग के दौरान पैर कुचला था कंटेनर ने , चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

The death of the constable was crushed by the container during RTO checking, the driver sent to jail
आरक्षक की मौत आरटीओ चैकिंग के दौरान पैर कुचला था कंटेनर ने , चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरक्षक की मौत आरटीओ चैकिंग के दौरान पैर कुचला था कंटेनर ने , चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । आरटीओ चैकिंग के दौरान पैर बरगी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह कालादेही व सुकरी के बीच कंटेनर चालक ने पकड़े जाने से बचने के लिए परिवहन विभाग के जिस आरक्षक को कुचल दिया था आज उसकी मौत हो गई । हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद रविवार को पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेजा गया। 
इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना बरगी में दिनांक  3-4-21 की दोपहर लगभग 2-15 बजे आरक्षक पियूष मरावी उम्र 33 वर्ष  आरटीओ उडनदस्ता संभाग जबलपुर ने सूचना दी थी कि वह परिवहन विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है आज वह सम्भागीय उडऩदस्ता प्रभारी उप निरीक्षक राजेन्द्र साहू , प्रधान आरक्षक रामदयाल, आशुतोष मौगेे, देवेन्द्र दांगी के साथ एनएच 7 जबलपुर नागपुर रोड पर ग्राम कालादेही के पास वाहन चैकिंग में था, उसी समय उसके परिवहन विभाग का वाहन चालक उसका दोस्त आरक्षक प्रकाश चौधरी जिसकी तैनाती वर्तमान में परिवहन विभाग के नाका चाक घाट बैरियर रीवा में है उससे मिलने उसके चैकिंग प्वाइंट ग्राम कालादेही आया था सुबह लगभग 9 बजे ट्रक क्रमांक एच.आर. 38 एक्स 9366 का चालक अपना ट्रक  नागपुर की ओर से चलाते हुये लाया जिसे  उसके एंव अन्य स्टाफ के द्वारा रूकने का इशारा किया गया लेकिन ट्रक चालक चालक ट्रक केा न रोकते हुये हमारी तरफ तेजी से लाया हम लोग रोड के किनारे तरफ भागे उसका दोस्त प्रकाश जो कि हमारे साथ रोड के किनारे खडा था के ऊपर ट्रक चालक  ट्रक चढ़ाते हुये ट्रक केा आगे ले गया हम लोग ट्रक के पीछे दौड़े तेा ट्रक केा थोड़ी दूर आगे मेन रोड पर छोड़कर भाग गया, प्रकाश के दोनों पैरों में गंभीर चोट आयी हैं प्रकाश को एम्बुलेंस से उपचार हेतु निजी  अस्पताल में भर्ती करवाया है , ट्रक के चालक ने चेकिंग  से बचने के लिये जानबूझकर यह जानते हुये कि चैकिंग में लगे स्टाफ की मृत्यु हो सकती है, ट्रक चढा दिया है।
 

Created On :   5 April 2021 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story