- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सुबह बिगड़ी विधायक की तबियत - दोपहर...
सुबह बिगड़ी विधायक की तबियत - दोपहर सभी मांगे मंजूर और शाम को टूटा आमरण अनशन

डिजिटल डेस्क सतना। लॉकडाउन के दौरान नौकरी से बाहर किए गए ठेका श्रमिकों की काम पर वापस लेने की मांग को लेकर संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के गेट पर 5 दिन से आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा की शुक्रवार को तड़के तकरीबन साढ़े 3 बजे तबियत बिगड़ गई। उन्हें चक्कर आने और हड्यिों में दर्द की शिकायत पर प्रशासन के हाथ-पांव सुन्न हो गए। खबर मिलते ही एसडीएम पीएस त्रिपाठी और सीएसपी विजय प्रताप सिंह अपने साथ मेडिकल टीम लेकर धरना स्थल पर पहुंचे। मेडिकल चेकअप के बाद अफसरों के आग्रह पर अनशनकारी विधायक को सुबह लगभग पौने 4 बजे जिला अस्पताल के आईसीयू के बेड नंबर 6 पर भर्ती किया गया। विधायक ने दवा खाने से इंकार कर दिया। उन्हें आईवी फ्लूड चढ़ाया गया।
कलेक्टर की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता :-------
इसी बीच दोपहर 12 बजे कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों, विधायक प्रतिनिधि और भिलाई जेपी सीमेंट प्रबंधन के बीच एक बार फिर त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई। इस बैठक में एसपी रियाज इकबाल,
यूनियन नेता अरुण तिवारी, राम सरोज कुशवाहा और विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह सिद्धू उपस्थित रहे। तकरीबन 2 घंटे तक चली इस बैठक में अंतत: सीमेंट प्रबंधन ने अंदोलनकारी श्रमिकों की सभी 3 मांगें मंजूर कर लीं। भिलाई जेपी सीमेंट प्रबंधन ने लिखित तौर पर स्वीकार किया कि बाहर किए गए 10 श्रमिक जहां पहले ही काम पर लिए जा चुके हैं, वहीं एक सप्ताह के अंदर 40 अन्य ठेका श्रमिकों की नौकरी बहाल कर दी जाएगी। सभी को बाकायदा गेट पास भी दिए जाएंगे। किसी भी नए श्रमिक को नौकरी पर नहीं रखा जाएगा और बाहर किए गए सभी ठेका श्रमिकों को अक्टूबर माह की स्थिति में काम पर ले लिया जाएगा।
अंतत: बन गई बात :-----
श्रमिकों की सभी मांगें पूरी होते ही जहां अनशन स्थल पर मौजूद श्रमिकों ने पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया वहीं कलेक्टर अजय कटेसरिया और एसपी रियाज इकबाल क्रमश: जिला अस्पताल पहुंचे। इन वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को नारियल पानी पिला कर अनशन तुड़वाड़ा। विधायक ने कहा कि यह श्रमिक संघर्ष की जीत है। उन्होंने आंदोलन की सफलता पर श्रमिकों के धैर्य की सराहना की और प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रुप से सहयोगी रहे जनसमर्थन के प्रति आभार जताया।
Created On :   11 July 2020 3:04 PM IST