- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- थाने में कबाड़ देखकर डीआईजी ने लगाई...
थाने में कबाड़ देखकर डीआईजी ने लगाई फटकार, रिकॉर्ड अपडेट नहीं मिला

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाने की गंदगी और माल खाने के साथ थाना प्रांगण में कबाड़ देखकर निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी भगवत िसंह चौहान ने थाना प्रभारी एवं वहां मौजूद स्टॉफ को जमकर फटकार लगाई। उनका कहना था कि शहर के किसी भी थाने के सामने कबाड़ नहीं है तो फिर इस थाने के सामने कबाड़ क्यों है। यहां पर रखे गए वाहनों को नीलाम करने की प्रक्रिया जल्द की जाए ताकि कबाड़ हट सके। जब डीआईजी थाने के अंदर बने बाथरूम की ओर गए तो पता चला कि यहां पर साफ-सफाई ही नहीं है। छत से पानी टपक रहा था और उसकी जद में माल खाने का हिस्सा भी आ रहा था। नल की टोटी भी बदल वाई नहीं गई थी, जिससे पानी टपक रहा था। साफ-सफाई की यह स्थिति देखकर जब श्री चौहान ने नाराजगी व्यक्त की तो उन्होंने जानकारी दी कि अब नया थाना स्वीकृत हो गया है और नया थाना इसी जगह पर बनेगा। इस उत्तर के जवाब में श्री चौहान ने कहा कि जब तक पुराने थाने में कर्मचारी बैठ रहे हैं उसको साफ-सुथरा रखें।
रिकॉर्ड अपडेट नहीं -गोहलपुर थाने में रिकॉर्ड अपडेट नहीं मिला और इस मामले में भी थाने में मौजूद स्टॉफ ने गोलमोल जवाब दिया। यहां पर कई ऐसे प्रकरण भी मिले जो कि वर्षों से लंबित पड़े थे। उनके बारे में थाना प्रभारी ने जवाब दिया कि यह मामले कोर्ट में पेंडिंग पड़े हैं, जिसके कारण इनका निराकरण नहीं हो पाया है। डीआईजी ने रिकार्ड अपडेट करने के निर्देश दिये।
केंट थाने में भी मिले लंबित मामले - केंट थाने में भी डीआईजी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां पर भी 8 साल पुराने मामले लंबित हैं और उनमें कोर्ट का स्टे लगा हुआ है। इस मामले में थाना प्रभारी सीएसपी एवं एएसपी को कहा गया कि वे कोर्ट से स्टे हटवाने के िलए प्रयास करें, ताकि मामले का निपटारा हो सके। केंट थाने में साफ-सफाई ठीक मिली और रिकॉर्ड भी दुरुस्त पाया गया। दोनों थानों के निरीक्षण के दौरान एसपी शशिकांत शुक्ला, एएसपी जीपी पाराशर, संजीव उइके, सीएसपी विकास सहवाल के अलावा मृदुल त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
Created On :   29 Dec 2017 1:20 PM IST