संभागायुक्त ने कहा- अनलॉक पर जरूरत पड़े तो संशोधित करें आदेश

The divisional commissioner said - modify the order if needed on unlock
संभागायुक्त ने कहा- अनलॉक पर जरूरत पड़े तो संशोधित करें आदेश
संभागायुक्त ने कहा- अनलॉक पर जरूरत पड़े तो संशोधित करें आदेश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने सभी जगह अनलॉक हो गया है, कुछ जगहों पर अभी भी पाबंदियाँ हैं इसलिए दुकान खोलने, दुकानदारों की प्रतिक्रिया और भीड़ की स्थिति आदि पर नजर रखें और दो-तीन दिन में इसकी समीक्षा करें। संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स से अनलॉक की रणनीति पर चर्चा कर निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी कलेक्टर्स से कहा कि यदि कहीं आवश्यकता पड़ती है तो आदेश को संशोधित भी करें। संभागायुक्त ने कहा कि कहीं भीड़ न हो, संक्रमण फैलने की स्थिति न बने, इस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखना है क्योंकि यदि फिर से संक्रमण फैलता है तो जनजीवन की सामान्य परिस्थितियाँ असामान्य हो सकती हैं। इसलिए जो अनलॉक की रणनीति बनाई गई है, उसे पूरी तरह से प्रभावी तरीके से लागू करें। संक्रमण न फैले इसलिए जन जागरुकता अभियान जारी रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, लोग मास्क लगाएँ और कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो। यदि कहीं प्रोटोकॉल का उल्लंघन होता है तो जुर्माना करें। 
यह व्यवस्था बनी रहे
संभागायुक्त ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग होती रहे, कांटेक्ट ट्रेसिंग करें, होम क्वारंटीन करें। इसके साथ ही जिला अस्पताल में उपलब्ध आवश्यक चिकित्सकीय व मानव संसाधन की समीक्षा करें और आवश्यकता पड़ती है तो राज्य शासन को डिमांड लैटर भेजें।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सेपेरेशन यूनिट, आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण व सुविधाएँ अपने-अपने जिलों में सुनिश्चित करें। कोरोना की थर्डवेव को रोकने का भरसक प्रयास करें, यदि आ भी जाए तो उससे निपटने की पूरी तैयारी रहे। वैक्सीनेशन तेजी से करें और इसको लेकर जो भ्रांतियाँ हैं उसे दूर करें।
 

Created On :   2 Jun 2021 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story