सफलता के द्वार जरूरी नहीं कि एक बार में खुल जाएं...प्रयास जारी रखना पड़ता है

The doors of success are not necessarily opened at once...have to keep trying
सफलता के द्वार जरूरी नहीं कि एक बार में खुल जाएं...प्रयास जारी रखना पड़ता है
यूपीएससी में जबलपुर के कुशल ने हासिल की 40वीं रैक सफलता के द्वार जरूरी नहीं कि एक बार में खुल जाएं...प्रयास जारी रखना पड़ता है

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। सफलता के दरवाजे जरूरी नहीं कि एक बार में ही खुल जाएँ, बार-बार प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है। कुछ ऐसे ही अनुभव यूपीएससी में 40वीं रैंक हासिल करने वाले कुशल जैन ने सिटी भास्कर से शेयर किए। जी हाँ, सोमवार को यूपीएससी के नतीजे जारी हुए, जिसमें शहर के होनहार विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर परिवार और शहर का नाम रोशन किया। वहीं मिनी ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि यूनिफॉर्म में कार्य करने का अवसर मिलेगा।

दो अटेम्प्ट में केवल इंटरव्यू तक पहुँचे, तीसरी बार में मिली सफलता

मैंने लगभग 1.5 साल एक प्राइवेट कंपनी में काम किया। लेकिन मन था ग्राउंड लेवल इम्पेक्ट में वर्क करने का। तो परिवार की सलाह ली और नौकरी छोडऩे के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गया। कुछ ऐसे ही अनुभव कुशल जैन ने व्यक्त किए। उन्होंने पहले दो अटेम्प्ट में वे इंटरव्यू तक पहुँचे, लेकिन आगे सफलता नहीं मिली। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी बार फिर से परीक्षा दी और सफलता भी हासिल हुई। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया रैंक में 40वां स्थान हासिल करना उनके लिए बड़ी बात है। सेल्फ स्टडी करके उन्होंने सक्सेस पाई है। अब अच्छे से ट्रेनिंग करके अपनी क्षमता अनुसार बेस्ट करने की कोशिश करूँगें। उन्होंने बताया कि माता रश्मि व पिता जयकुमार जैन ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया है।
यूनिफॉर्म में सर्विस करने का मिलेगा मौका

मेरी ऑल इंडिया रैंक में 96वीं रैंक है। मेरी बड़ी बहन प्रियंका जब सीएसपी बनी, उसी वर्ष मैंने यूपीएससी की तैयारी शुरु की थी। मेरी प्रेरणा स्त्रोत ही मेरी बहन है। कुछ ऐसे ही विचार मिनी शुक्ला ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि वे सन् 2018 से यूपीएससी की तैयारी कर रहीं है। पिछले दो अटेम्प्ट में सफलता हासिल नहीं हुई, लेकिन तीसरा अटेम्प्ट आखिरी रहा,इसमें सफलता मिली। जब यह जानकारी मिली, तो पूरा परिवार बहुत खुश हुआ। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मुझे यूनिफॉर्म में काम करने का अवसर मिलेगा। जो कि मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। पैरेन्ट्स ने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया।

Created On :   30 May 2022 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story