घेराबंदी देख अवैध रेत से भरा वाहन छोड़कर भागा चालक

The driver left the illegal sand vehicle after seeing the siege
घेराबंदी देख अवैध रेत से भरा वाहन छोड़कर भागा चालक
घेराबंदी देख अवैध रेत से भरा वाहन छोड़कर भागा चालक

तिलवारा पुलिस ने की कार्रवाई, मिनी ट्रक जब्त, आरोपी चालक की चल रही तलाश
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
तिलवारा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने अवैध रेत का परिवहन करने वाले एक मिनी ट्रक को पकडऩे के लिए घाना तिराहे पर घेराबंदी की। पुलिस घेराबंदी की आहट होने से चालक सड़क किनारे ट्रक खड़ा करके भाग निकला। पुलिस ने मौके से वाहन और उसमें लदी रेत जब्त कर मामला दर्ज किया है। वहीं ट्रक में मिले मोबाइल के आधार पर आरोपी चालक की पहचान प्रदीप पटैल के रूप में हुई है, जिसकी तलाश की जा रही है।  पुलिस के अनुसार बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 6752 का चालक नर्मदा के घाना घाट से अवैध रेत भरकर ला रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घाना तिराहे पर घेराबंदी की, तिराहे के कुछ दूर पहले ही चालक को पुलिस कार्रवाई की भनक लग गई और वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक को जब्त कर तलाशी ली, तो उसमें आधा ट्रक रेत भरी हुई थी। वहीं ट्रक के अंदर ड्राइवर सीट पर एक मोबाइल मिला, जिसके आधार पर चालक की पहचान प्रदीप पटैल के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार नर्मदा से रेत खनन प्रतिबंधित होने के बाद भी चालक चोरी छिपे रेत का परिवहन कर रहा था। जानकारों का कहना है कि जब्त किया गया ट्रक किसी सरपंच के भाई का है। पुलिस ने मय रेत के वाहन जब्त कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।
 

Created On :   21 April 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story