- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब के नशे में चूर था सड़क पर...
शराब के नशे में चूर था सड़क पर तांडव मचा रहे ट्रक का चालक, जा सकती थीं कई जानें, प्रकरण दर्ज, जेल भेजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र में बीती रात पत्थर लोड कर कटंगी से जबलपुर आ रहा ट्रक चालक नशे में धुत था और मौत बाँटने के इरादे से वाहन चलाते हुए सड़क पर तांडव मचा रहा था। कार को टक्कर मारने के पहले कई वाहन चालक को मौत की नींद सुलाने से बचाया और फिर कार को 3 सौ मीटर घसीटा था। हादसे के पहले ट्रक के पीछे चल रहे बाइक सवारों ने उसका पूरा वीडियो बनाया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर माढ़ोताल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 308 मानव वध के प्रयास का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, वहाँ से उसे जेल भेजा गया है। ज्ञात हो कि बुधवार की शाम पत्थर लोड कर ट्रक क्रमांक एमपी 09 केसी 5164 के चालक ने कार से जबलपुर से कटंगी लौट रहे शिक्षक आरके साहू की कार में टक्कर मारी और फिर ट्रक में फँसी कार काफी दूर तक घिसटने के बाद खाई में गिर गयी थी। इस चालक की करतूत को हादसे से पहले बाइक सवारों ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जो कि दिल दहला देने वाला है। चालक अत्यधिक नशे में धुत था और कई किलोमीटर पहले से ट्रक को लहराते हुए रांग साइड भागता हुआ सामने से आने वाले वाहनोंं को बचाता हुआ निकल रहा था। हादसे के पहले ट्रक लहराया और सड़क किनारे खड़े वाहन को बचाने के चक्कर में फिर रांग साइड की ओर भागा और सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 0658 को सामने से टक्कर मारने के बाद भी ट्रक नहीं रुका। कार ट्रक में ही फँसी रही और ट्रक पेट्रोल पंप के सामने से होकर खाई के पास जाकर रुका, वहीं कार खाई में गिर गयी थी। इस हादसे में पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक पृथ्वीराज अहिरवार उम्र 36 वर्ष निवासी गंजबसौदा विदिशा को गिरफ्तार कर धारा 279 व मानव वध का प्रयास करने की धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया है।
निरस्त होगा लायसेंस
वायरल वीडियो देखने के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर चालक का लायसेंस जब्त कर उसे निरस्त कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं नशे में धुत होने के बाद उसे ट्रक थमाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। वहीं वाहन चलाते हुए मृत्यु कारित करने उद््देश्य से वाहन चलाने के आरोप में धारा 308 लगाई गयी है।
जरा सी चूक में जा सकती थी जान 7 टीआई रीना पांडे ने बताया कि हादसे के बाद खाई में गिरी कार को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रक खाई में ढलान पर था और कार का बोनट उसमें फँसा हुआ था। वहीं कार में फँसे चालक का पैर बुरी तरह स्टेयरिंग के पास फँस गया था। रेस्क्यू में जरा सी भी चूक होने पर कार चालक की जान जा सकती थी। कार में फँसे चालक को सुरक्षित निकालने के लिए 4 जेसीबी व 2 पोकलेन मशीनें लगाई गयीं तब कहीं जाकर रेस्क्यू सफल हुआ। कार चालक आरके साहू कटंगी में शिक्षक हैं। हादसे में उनके एक पैर में फ्रैक्चर हुआ और सिर में चोट आई थी।
Created On :   8 Jan 2021 3:51 PM IST