हाइवा चालक को पीछे से आए बेलगाम हाइवा ने रौंदा - माढ़ोताल थानांतर्गत पाटन बायपास में घटना, जाँच में जुटी पुलिस 

The driver of the highway was trampled from behind by the unbridled highway
हाइवा चालक को पीछे से आए बेलगाम हाइवा ने रौंदा - माढ़ोताल थानांतर्गत पाटन बायपास में घटना, जाँच में जुटी पुलिस 
हाइवा चालक को पीछे से आए बेलगाम हाइवा ने रौंदा - माढ़ोताल थानांतर्गत पाटन बायपास में घटना, जाँच में जुटी पुलिस 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थानांतर्गत पाटन बायपास में बीते 1 जुलाई की रात एक हाइवा चालक को पीछे से आए अनियंित्रत हाइवा चालक ने बुरी तरह से रौंद दिया। इस घटना में घायल चालक को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार सालीवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले रामस्वरूप उर्फ भूरा झारिया ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका  45 वर्षीय भाई मंगल झारिया हाइवा चलाता है। इसी बीच वह 1 जुलाई को अपना हाइवा लेकर आ रहा था और तभी थकान ज्यादा होने पर वह नीचे उतरकर टहलने लगा। तभी रात 1:30 बजे के आसपास अचानक पीछे से एक हाइवा तेज गति से यहाँ आ गया और उसे रौंदते हुए आगे निकल गया। इस घटना में मंगल हाइवा के चकों में फँस गया और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर आरोपी हाइवा चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

Created On :   3 July 2021 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story