ऑटो लेकर अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर पहुंचा चालक - न गार्ड ने रोका और न स्टाफ ने किया विरोध

The driver reached the fifth floor of the hospital with an auto - neither the guard stopped nor the staff
ऑटो लेकर अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर पहुंचा चालक - न गार्ड ने रोका और न स्टाफ ने किया विरोध
ऑटो लेकर अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर पहुंचा चालक - न गार्ड ने रोका और न स्टाफ ने किया विरोध

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ के बीच शनिवार दोपहर एक बेलगाम ऑटो चालक ने खूब तमाशा किया। ओपीडी से लेकर पांचवीं मंजिल तक वह ऑटो लेकर घूमता रहा। इस दौरान न तो गार्ड ने उसे रोका और न ही स्टाफ ने उसका विरोध किया। प्रथम तल से वापस लौटते वक्त ऑटो रैंप पर फंस भी गया। जैसे-तैसे चालक ने ऑटो रैंप से नीचे लाया और अस्पताल से बाहर निकल गया।बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे एक ऑटो चालक कुछ सामान लेकर अस्पताल पहुंचाता था। सामान उतारने वाला यहां कोई नहीं मिला तो वह रैंप से ऑटो लेकर पांचवीं मंजिल तक जा पहुंचा। यहां से लौटते वक्त प्रथम तल स्थित रैंप के मोड़ पर ऑटो फंस भी गया था। मरीजों के लिए बनाए इस रैंप में ओपीडी टाइमिंग पर काफी भीड़ होती है। गनीमत है कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। इस पूरी घटना को पूरा अस्पताल स्टाफ चुपचाप देखता रहा।
क्या कहते हैं अधिकारी-
अस्पताल परिसर में ऑटो चलाने जैसी घटना की सूचना नहीं मिली है। ऑटो चालक को गार्ड या स्टाफ द्वारा रोका जाना था। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी जुटाई जाएगी।
- डॉ.संजय राय, आरएमओ, जिला अस्पताल

Created On :   18 July 2021 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story