टायर चैक कर रहे चालक को मारी टक्कर, हुई मौत खितौला थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप हादसा

The driver who was checking the tire collided, died in an accident near Khitola petrol pump
टायर चैक कर रहे चालक को मारी टक्कर, हुई मौत खितौला थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप हादसा
टायर चैक कर रहे चालक को मारी टक्कर, हुई मौत खितौला थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप हादसा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कटनी से ट्रक में मार्बल पाउडर लोड कर जबलपुर आ रहे ट्रक चालक को बुधवार की रात  िखतौला थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारों के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक चालक अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा कर टायर चैक कर रहा था। 
सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार न्यू आनंद नगर अधारताल निवासी शेख जमील ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई मो. इजराइल उम्र 51 वर्ष ट्रक चलाता है। वह ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5008 का मालिक है। अपना ट्रक लेकर वह माल छोडऩे के लिए कटनी गया था। वहाँ से लौटते समय ट्रक में मार्बल पाउडर भरकर जबलपुर के लिए रवाना हुआ था। रात 2 बजे के करीब उसने खितौला स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे वाहन खड़ा किया और टायरों की हवा चैक कर रहा था।
उसी दौरान पीछे जबलपुर की ओर आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसके सिर, चेहरे व सीने में गंभीर चोट आई थी और इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सिहोरा ले जाया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे आदि की जाँच करते हुए आरोपी वाहन चालक की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं।  
 

Created On :   18 Jun 2021 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story