- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नशे में ट्रक दौड़ा रहे ड्राइवर को...
नशे में ट्रक दौड़ा रहे ड्राइवर को ट्रैफिक सूबेदार ने पीछा कर पकड़ा

डिजिटल डेस्क,सतना। नशे की हालत में तूफानी रफ्तार से ट्रक चला रहे ड्राइवर को यातायात थाने की महिला सूबेदार ने पीछा कर पकड़ा और सिविल लाइन थाने के हवाले कर दिया, जहां उसके खिलाफ मोटरयान अधिनियम का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि सूबेदार पूनम रावत सोमवार की रात को तकरीबन 10 बजे थाने से बाहर निकली रहीं थीं, तभी बगहा की तरफ से ट्रक क्रमांक पीबी 65 बीसी 2851 बेहद तेज रफ्तार से शहर की तरफ आता दिखा, जिस पर उन्होंने हादसे की आशंका को देखते हुए ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने अनदेखा कर ट्रक आगे बढ़ा दिया। तब महिला सूबेदार ने पीछे हटकर खुद को बचाया और फौरन कार से पीछा कर ओवर ब्रिज पर वाहन को रोक लिया और ड्राइवर जसवीर कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी हंडेसार जिला मोहाली- पंजाब, को कड़ी फटकार लगाने के बाद ट्रक समेत सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाने में ब्रीद एनालाइजर से जांच करने पर आरोपी के नशे में होने की पुष्टि हो गई, लिहाजा धारा 185 की कायमी की गई। जिसका चालान मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Created On :   1 Nov 2022 4:15 PM IST












