शराबी कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारी, कंट्रोल रूम का बॉक्स तोड़ा

The drunken car driver hit many vehicles, broke the box of control room
शराबी कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारी, कंट्रोल रूम का बॉक्स तोड़ा
शराबी कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारी, कंट्रोल रूम का बॉक्स तोड़ा


डिजिटल डेस्क जबलपुर । लार्डगंज थाना अंतर्गत बुधवार शाम 7 बजे एक शराबी कार चालक ने जमकर कोहराम मचाया। कार चालक ने पहले रानीताल चौक पर लगा पुलिस कंट्रोल का बॉक्स तोड़ा। इसके बाद कई वाहनों को टक्कर मारते हुए कार नाले में घुस गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 7 बजे मंजू तेली की गली में रहने वाला 23 वर्षीय शिवा सोनी एक लाल रंग की बिना नंबर की कार में दो लोगों को बैठाकर बल्देवबाग से रानीताल की तरफ जा रहा था। रानीताल चौक पर पहुंचते ही उसने कार की स्पीड तेज कर दी। इसके बाद उसने कार से अपना नियंत्रण खो दिया। सबसे पहले उसने चौक पर लगे पुलिस कंट्रोल रूम के बॉक्स को टक्कर मार दी। इसके बाद कार क्रमांक-एमपी-20-सीबी-9324 और अन्य वाहन को टक्कर मारते हुए नाले में जा घुसी। इससे चौराहे पर भगदड़ का माहौल बन गया। लोग अपनी जान बचाकर यहां-वहां भागे। इस घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। आक्रोशित लोगों ने कार चालकों को घेर लिया। इसी दौरान रानीताल चौक पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मी कार सवार तीनों युवकों को  थाने ले आये। कार चालक को पकड़ लिया। कार चालक शराब के नशे में धुत्त था। कार चालक को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया गया। शराबी कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारी इन वाहन चालकों ने भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है । कंट्रोल रूम का बॉक्स तोड़े जाने पर भी आरोपी के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुचाने का मामला दर्ज किया गया है ।रानीताल चौक पर हादसा पर  घटित इस हादसे में शराबी चालक गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली बई और आरोपी को जेल भेज दिया गया ।

 

 

Created On :   28 Dec 2017 1:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story