पश्चिमी विक्षोभ का असर दो दिन बाद होगा खत्म, फिर ऊपर जाएगा पारा

The effect of western disturbance will end after two days, then the mercury will go up
पश्चिमी विक्षोभ का असर दो दिन बाद होगा खत्म, फिर ऊपर जाएगा पारा
पश्चिमी विक्षोभ का असर दो दिन बाद होगा खत्म, फिर ऊपर जाएगा पारा

जिलों में बूँदाबाँदी के अब भी आसार, दिन में बादल, रात में कुछ ठण्डी हवाएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
होली के पहले मौसम पूरी तरह से साफ होने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ का असर दो दिनों तक रहेगा उसके बाद लेकिन आसमान साफ होने से तापमान में बढ़ोत्तरी भी होगी। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती प्रभाव बना हुआ है। इन्हीं हालातों में संभाग के कई जिलों में दो दिनों तक कुछ बूँदाबाँदी और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम में सुबह कुछ बादल, दोपहर को तपन और शाम को कुछ ठण्डी हवाओं के साथ कई रंग देखने मिल रहे हैं। इस तरह का मौसम लेकिन होली के पहले पूरी तरह से बदल जाएगा। तापमान में आसमान साफ होते ही इजाफा होगा।  रविवार को ही अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज िकया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। दोनों ही तापमान सामान्य से अधिक होने पर कुछ गर्मी का अहसास भी बढ़ गया है। शहर के आसपास अभी 2 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से दक्षिणी हवाएँ चल रही हैं। आने वाले 24 घण्टों में कहीं-कहीं हवाओं के साथ बूँदाबाँदी हो सकती है। 

Created On :   22 March 2021 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story