- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बड़े भाई पर चाकू से हमला कर उतारा...
बड़े भाई पर चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट - शहर के जेल तिराहा पर हुआ था विवाद
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के जेल तिराहा के समीप शनिवार देर रात दो भाईयों में विवाद हो गया। छोटे भाई ने बड़े पर चाकू से हमला कर दिया। पेट और पीठ पर लगे चाकू के वार से घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आजाद चौक चुहिया मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय मुबीन पिता अकबर बेग और उसका भाई 37 वर्षीय शादाब उर्फ ठुन्नी बेग दोनों शहर में घूम-घूमकर लोगों ने रुपए मांगकर अपना जीवनयापन चलाते थे। शादाब के पैर खराब होने से वह ट्राईसाइकिल पर चलता है। शनिवार रात जेल तिराहा के समीप शादाब से मुबीन मिला और उसने रुपए की मांग की। शादाब ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद में शादाब ने मुबीन को चाकू मार दिया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया। अत्यधिक रक्तस्त्राव होने की वजह से मुबीन की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी शादाब के खिलाफ धारा 302, 504 के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शादाब आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ पूर्व में मारपीट, चोरी, नकबजनी के मामले दर्ज हो चुके है।
चौराहे पर रहती है पुलिस की मौजूदगी-
जेल तिराहा और बस स्टैंड में चौबीस घंटे पुलिस की मौजूदगी होती है। इसके बाद भी जेल तिराहे से कुछ दूरी पर विवाद के दौरान खुलेआम चाकूबाजी हुई और एक शख्स की जान चली गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी और फरार आरोपी को अभिरक्षा में लिया।
Created On :   28 Jun 2021 6:01 PM IST