वृद्ध दम्पति आत्महत्या केस - बुजुर्ग पर था 4 लाख का कर्ज, हाल ही में किया था जमीन का सौदा

The elderly had a loan of 4 lakhs, recently did a land deal
वृद्ध दम्पति आत्महत्या केस - बुजुर्ग पर था 4 लाख का कर्ज, हाल ही में किया था जमीन का सौदा
वृद्ध दम्पति आत्महत्या केस - बुजुर्ग पर था 4 लाख का कर्ज, हाल ही में किया था जमीन का सौदा

परिजनों के बयान में सामने आईं कई बातें, जाँच के लिए सुसाइड नोट भेजा भोपाल  
डिजिटल डेस्क जबलपुर।
 गोसलपुर थाना क्षेत्र स्थित शंकर नगर कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय नंद किशोर राय व उनकी पत्नी 60 वर्षीय शीला राय की मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस हर बिंदु की बारीकी से जाँच कर रही है। मौके पर मिले साक्ष्य व बरामद किए गए सुसाइड नोट की सत्यता का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा सुसाइड नोट को भोपाल भेजा जा रहा है, वहीं विसरा भी जाँच के लिए सागर भेजा जाएगा। परिजनों के बयान में यह बात भी सामने आई  है कि मृतक पर काफी कर्ज था और कुछ दिन पहले उसने एक जमीन का सौदा किया था। उसे बीस हजार रुपए एडवांस मिले भी थे। इस बात को भी जाँच में लिया गया है। ज्ञात हो कि शंकर नगर कॉलोनी में गुरुवार की सुबह नंद किशोर व उनकी पत्नी शीला राय मृत हालत में अपने मकान के कमरे में मिले थे। प्रारंभिक जाँच में वृद्ध दम्पति द्वारा जहरीली वस्तु का सेवन करने से मौत होना पाया गया था। वहीं आत्महत्या किन कारणों से की गयी, इसका खुलासा नहीं हो सका था। वृद्ध दम्पति की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस परिजनों व करीबियों से पूछताछ कर रही है। जाँच के दौरान परिजनों द्वारा एक सुसाइड नोट भी दिया गया है जिसमें नंद किशोर पर काफी कर्ज होने के कारण यह कदम उठाए जाने का उल्लेख है। सुसाइड नोट में मृतक के हस्ताक्षर नहीं होने से उसे संदिग्ध मानकर उसकी जाँच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। 
20 हजार मिले थे एडवांस 
 सूत्रों के अनुसार करीबियों से पूछताछ में इस बात की जानकारी लगी है कि मृतक नंद किशोर पर करीब 4 लाख रुपए का कर्ज था। इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने शहपुरा के ग्राम जमुनिया में स्थित अपनी आधा एकड़ जमीन का सौदा दो लाख में किया था और एडवांस के तौर पर उसे बीस हजार मिले थे लेकिन वह रकम कहाँ गयी। पुलिस ने इस बिंदु को भी जाँच में शामिल किया गया है।

Created On :   6 Feb 2021 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story