- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- एक डिब्बा लेकर दौड़ा इंजन, कहीं रही...
एक डिब्बा लेकर दौड़ा इंजन, कहीं रही 100 की रफ्तार तो कहीं लगा ब्रेक
डिजिटल डेस्क सिवनी। मंडला फोर्ट-नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के अंतिम चरण में भोमा-सिवनी व सिवनी-चौरई सेक्शन में बिछाई गई नवनिर्मित रेल लाइन का मंगलवार से हाईस्पीड ट्रायल प्रारंभ हो गया। चौरई स्टेशन से ट्रायल के लिए इंजन एक डिब्बा(कोच) के साथ शाम 4 बजे सिवनी की ओर रवाना हुआ, जो कि सिवनी होते हुए शाम 5 बजकर 40 मिनट पर भोमा स्टेशन पहुंचा। चौरई से भोमा तक ट्रायल की रफ्तार कहीं 100 किमी प्रति घंटे रही तो कहीं ब्रेक लगाकर एक डिब्बे की इस गाड़ी को रूकना भी पड़ा। इसके चलते लगभग 54 किमी की दूरी तय करने में 1 घण्टे 40 मिनट का समय लग गया। भोमा-सिवनी व सिवनी-चौरई के बीच आगामी 11 व 12 मार्च को इंस्पेक्शन के लिए एसई सर्किल कोलकाता के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) आने वाले हैं। उनके द्वारा निरीक्षण के पश्चात यात्री ट्रेनों के संचालन की अनुमति प्रदान किए जाते ही सिवनी से ब्रॉडगेज ट्रेनें चलने का सालों पुराना सपना जल्द पूरा हो जाएगा।
क्रॉसिंग में हुआ आगे-पीछे
चौरई स्टेशन से इंजन क्रमांक 13573 शाम चार बजे एक कोच के साथ स्पीड ट्रायल के लिए रवाना हुआ। शहर से लगे छिंदवाड़ा बायपास से एक डिब्बे वाली यह गाड़ी शाम 4:42 बजे क्रॉस हुई। आगे जाकर सिगनल रेड होने के कारण इसे छिंदवाड़ा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रूकना पड़ा। इसके बाद सिवनी स्टेशन होते हुए बरघाट नाका के पास स्थित क्रॉसिंग पार करने के बाद फिर ब्रेक लग गए। यहां दो बार रिवर्स व आगे होने के बाद लगभग 15 मिनट पश्चात भोमा की ओर रवानगी हुई। एक डिब्बे की यह ट्रायल गाड़ी शाम 05:40 बजे भोमा पहुंची।
बिठली फाटक पर लगी कतार
पुराना बायपास स्थित बिठली रेल क्रॉसिंग को लगभग 25 मिनट पहले ही बंद कर दिया गया था। इससे यहां दोनों ओर ट्रक आदि वाहनों की कतार लग गई। गाड़ी गुजरने के बाद जब रेल फाटक खुला तो वाहन आगे बढ़ पाए। इसी तरह बरघाट नाका क्रॉसिंग पर भी वाहन चालकों को काफी देर तक फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ा। यहां भी दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही।
चेतावनी बेअसर
भोमा-सिवनी-चौरई के बीच हाई स्पीड ट्रेन से ट्रायल प्रारंभ किए जाने के चलते रेल प्रशासन द्वारा लोगों के लिए ट्रैक किनारे व ट्रैक पर न जाने की हिदायत जारी की गई है। इसके बावजूद लोगों द्वारा लापरवाही की जा रही है। मंगलवार को छिंदवाड़ा रोड स्थित क्रॉसिंग से गाड़ी गुजरने के तत्काल बाद ट्रैक पर यहां रहने वाले लोग खड़े व बैठे नजर आए। यही स्थिति अन्य जगह भी रही। जबकि रेलवे ने स्टेशनों में किसी भी व्यक्ति के प्लेटफार्म में टहलने पर रोक लगा दी है, वहींअनाधिकृत रूप से रेल लाइन पार करने, रेल लाइन के ऊपर बैठने, पशुओं को लाइन के पास चराने से सख्त मना किया गया है।
Created On :   8 March 2022 10:23 PM IST