खूँखार बदमाश से वसूला जाएगा अवैध कब्जा हटाने का पूरा खर्च -पुलिस टीम पर भी हमला कर चुका है मोनू सोनकर

The entire cost of removing illegal possession will be recovered from the dreaded crook - even attacked the police
खूँखार बदमाश से वसूला जाएगा अवैध कब्जा हटाने का पूरा खर्च -पुलिस टीम पर भी हमला कर चुका है मोनू सोनकर
खूँखार बदमाश से वसूला जाएगा अवैध कब्जा हटाने का पूरा खर्च -पुलिस टीम पर भी हमला कर चुका है मोनू सोनकर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । घमापुर थाना क्षेत्र स्थित खटीक मोहल्ला में रविवार की सुबह खूँखार बदमाश मोनू सोनकर द्वारा नशे के कारोबार से खड़ा किया गया अवैध साम्राज्य ढहाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गयी थी। जानकारों के अनुसार प्रशासन द्वारा अब बदमाश मोनू सोनकर के जेल से छूटने के बाद अवैध कब्जा हटाने में जो खर्च आया है उसकी भी वसूली की जाएगी। ज्ञात हो कि पूर्व में एक कार्रवाई के दौरान बदमाश मोनू पुलिस टीम पर भी हमला कर चुका है।
सूत्रों के अनुसार तीन दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक वारदातों में शामिल बदमाश मोनू सोनकर द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर करीब 15 हजार वर्गफीट में अवैध मकान व कार्यालय का निर्माण कराया गया था जिसे जिला प्रशासन, पुलिस व ननि की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ढहा दिया था। अब इस बात की चर्चा है कि बदमाश मोनू वर्तमान में पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र सोनकर की हत्या के मामले में जेल में है और यह पता लगाया गया जा रहा कि उसके पास कितनी सम्पत्ति है, ताकि अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई में आने वाला व्यय उससे वसूल किया जा सके। उधर माफिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है।
पुलिस अधिकारी की करता था रैकी - कुख्यात बदमाश इतना शातिर था कि कुछ वर्ष पूर्व एक राजपत्रित अधिकारी की कार्रवाई से इतना तंग आ चुका था कि वह अधिकारी की रैकी करता था और अधिकारी की हर गतिविधियों पर नजर रखता था। इस बात की भनक जब अधिकारी को लगी थी तो वह भूमिगत हो गया था।

 

Created On :   15 Dec 2020 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story