- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नयागांव कालोनी की पहाड़ी पर घूम रहा...
नयागांव कालोनी की पहाड़ी पर घूम रहा तेंदुआ का पूरा परिवार
दो शावकों के साथ मादा भी दिखाई दी , सुबह चट्टान पर अंगड़ाई ले रहा था
डिजिटल डेस्क जबलपुर।पिछले एक सप्ताह से यहां एमपीईबी कालोनी नयागांव में सक्रिय तेंदुआ अकेला नहीं वल्कि पूरे परिवार के साथ घूम रहा है । शुक्रवार की सुबह यहां पहाड़ी की एक ऊंची चट्टान पर लोगां ने तेदुआ को अंगड़ाई लेते देखा था । कई लोगों ने इसका वीडियो बनाया जो तेजी से वायरल हुआ ।इसी के साथ आज ठाकुरताल के आसपास पहाडिय़ों में मादा अपने दो शावकों के साथ घूमती देखी गई ।पूरे परिवार के साथ तेंदुआ के सक्रिय होने की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है । वन विभाग की पूरी कोशिशों के बाद भी तेंदुआ ट्रेप नहीं हो सका है ।
कान्हा से बुलाए गए विशेषज्ञ
तेंदुआ परिवार को ट्रेप करने के लिए कान्हा से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं । डीएफओ रविन्द्रमणि त्रिपाठी के अनुसार पहाडिय़ां पथरीली होने के कारण तेंदुआ को पकडऩे के लिए हाथियों का सहारा नहीं लिया जा सकता जिससे फिजिकली रेस्क्यू करना पड़ेगा । इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है । तेंदुआ को पकडऩे के लिए चार नए पिंजरे बुलाए गए हैं । इसके साथ ही कान्हा से वन्य प्राणियों के ट्रेपिंग एक्सपर्ट की पूरी टीम भी आ चुकी है । इनमें वेटनरी डाक्टर्स भी शामिल हैं ।
Created On :   21 Dec 2019 1:31 PM IST