बेटा यूक्रेन से सतना पहुंचा तो परिवार ने ली राहत की सांस

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा सतना का युवक हंगरी से एयरलिफ्ट बेटा यूक्रेन से सतना पहुंचा तो परिवार ने ली राहत की सांस


डिजिटल डेस्क सतना।  यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हिन्दुस्तान के हजारों बच्चों में सतना जिले के माधवगढ़ का रहने वाला सनिल पाण्डेय भी शामिल है। रूस के यूक्रेन से जंग छेडऩे के बाद हजारों हिन्दुस्तानी अपने वतन को लौटने के लिए बेताब हैं। पिता अखिल पाण्डेय और मां रचना पाण्डेय भी अपने बेटे की की सलामती के लिए बेचैन हो गए थे। 23 से 26 फरवरी की रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार) सनिल के माता-पिता और दादाजी का वक्त भारी तनाव के बीच गुजरा। न हलक के नीचे भोजन का एक निवाला जा रहा था और न ही रातों को नींद आ रही थी। परिवार ने राहत की सांस तब ली जब बेटा यूक्रेन के बॉर्डर से बाहर निकलकर हंगरी की सीमा में प्रवेश कर गया। सनिल मंगलवार की सुबह सतना पहुंचा तो लोगों ने रेलवे स्टेशन में फूल-मालाओं से स्वागत किया।

Created On :   1 March 2022 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story